टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मिर्जापुर के गुड्डू भैया और गैंग्स ऑफ वासेपुर की नगमा खातून जल्द ही शादी करने वाले हैं. शादी इसी महीने सितंबर में होने की खबर है. बता दें कि गुड्डू भैया यानि कि अली फजल और नगमा खातून यानि कि ऋचा चड्ढा काफी दिनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. रिपोर्टों के अनुसार, अपनी शादी को दो बार स्थगित करने के बाद, दोनों अब शादी के बंधन में बंधने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बताया जा रहा है कि अली और ऋचा दो समारोहों में शादी की प्रतिज्ञा लेंगे. एक शादी मुंबई में होगी तो दूसरा दिल्ली में.

फुकरे के सेट पर मिला था ये कपल

ऋचा चड्ढा और अली फजल पहली बार 2012 में फुकरे के सेट पर मिले थे और जल्द ही दोनों में प्यार हो गया. सात साल तक डेटिंग करने के बाद, अली ने 2019 में ऋचा को प्रपोज किया. 'मिर्जापुर' के अभिनेता ने ऋचा को प्रपोज तब किया, जब ये कपल मालदीव में छुट्टी पर था. अभिनेता ने एक अंतरंग रात के खाने की योजना बनाई और उसके बाद, उन्होंने शैंपेन की एक बोतल खोली और अपने घुटनों पर बैठ गए और ऋचा को उससे शादी करने के लिए कहा. इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को वेनिस में अली फजल की हॉलीवुड फिल्म 'विक्टोरिया एंड अब्दुल' के वर्ल्ड प्रीमियर में ऑफिशियली तौर पर स्वीकार किया. रेड कार्पेट पर हाथों में हाथ डाले चलते हुए ऋचा और अली को पपराज़ी ने क्लिक किया.

जल्द फुकरे 3 में दिखेंगी ऋचा चड्डा

काम की बात करें तो अली फजल को आखिरी बार 'डेथ ऑन द नाइल' में देखा गया था जिसमें गैल गैडोट, टॉम बेटमैन थे. यह फिल्म फरवरी 2022 में रिलीज़ हुई थी. दूसरी ओर, ऋचा, फुकरे 3 ’में भोली पंजाबन की अपनी भूमिका को फिर से निभाती हुई नजर आने वाली हैं. हाल ही में जब ऋचा से उनकी शादी के बारे में पूछा गया, तो फुकरे अभिनेत्री ने कहा था कि जब भी हम शादी करने के बारे में सोचते हैं, तो कोरोना की नई लहर आ जाती है. 2020 में हमने जगह भी बुक की थी, लेकिन पहली लहर आई, उसके बाद लॉकडाउन और तबाही होने लगी. पिछले साल फिर फरवरी में हमें विश्वास हुआ कि अब हमें शादी कर लेनी चाहिए. इस पर बातचीत शुरू हुई. फिर दूसरी लहर आ गई.