टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आम्रपाली परियोजना के कोल उत्पादन में 50 फीसदी तक गिरावट की खबर आ रही है. पिछले साल बाइस सौ करोड़ का मुनाफा देने वाली आम्रपाली कोल परियोजना की कोल उत्पादन क्षमता 50 फीसदी कम हो गयी है. जानकारी के अनुसार 31 मार्च से पूर्व आम्रपाली में हर रोज 75 से 80 हजार टन कोयले का उत्पादन होता था. आम्रपाली टंडवा रोड डायवर्ट नहीं होने से कोयले का उत्पादन हर रोज 40 से 45 हजार टन रह गया है. पिछले 38 दिनों से यही तस्वीर है.

एक समय था कि जब शिवपुर रेलवे साइडिंग से हर रोज 15 से 16 रैक कोयले की डिस्पैच होता था, पर अभी आठ रैक कोयले की बिक्री हो रही है. बताया गया कि फॉरेस्ट लैंड का 431 हेक्टेयर जमीन का दिल्ली से स्टेज टू का अनापत्ति प्रमाण पत्र सीसीएल को नहीं मिला है.

आम्रपाली टंडवा मेन रोड डायवर्ट नहीं होने से कोयले की उत्पादन में गिरावट आयी है. इधर कोयले की उत्पादन कम होने से रोड सेल के कोयले की बिक्री भी प्रभावित हुई है. इसके पीछे पर्याप्त जमीन नहीं मिलना बताया जा रहा है. इस मामले में पीओ अकरम का कहना है कि कोल उत्पादन में कमी जरूर आई है पर जल्द ही समाधान कर लिया जायेगा.