टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म लाल सिंह चड्डा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पीट गई है. इससे आमिर खान को बड़ा झटका लगा है. आमिर को उनके पर्फेक्शन के लिए जाना जाता है, और शायद ही किसी ने सोचा होगा कि उनकी फिल्म का ऐसा बुरा हश्र होगा. कमाई में बुरी तरह पिछड़ने के बाद अब लाल सिंह चड्डा के लिए एक और बुरी खबर है. सूत्रों की मानें तो लाल सिंह चड्डा की OTT रिलीज कैंसिल हो गई है. फिल्म का बुरा हाल देखकर नेटफ्लिक्स ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं.
आमिर खान चाहते थे करीब 200 करोड़ रुपये
बताया जा रहा है कि आमिर खान और Viacom लाल सिंह चड्ढा के डिजिटल राइट्स के लिए करीब 200 करोड़ रुपये चाहते थे. इसके साथ ही वे चाहते थे कि फिल्म थिएटर में रिलीज होने के तीन महीने के गैप के बाद ही ओटीटी पर रिलीज हो. मगर, अब फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप होने के बाद नेटफ्लिक्स को अब लाल सिंह चड्ढा को खरीदने में कोई दिलचस्पी नहीं है. नेटफ्लिक्स ने ओटीटी रिलीज के लिए हुई डील कैंसिल कर दी है. हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
11 दिनों में मात्र इतनी सी कमाई
बता दें कि लाल सिंह चड्डा ने फिल्म रिलीज के 11 दिनों में सिर्फ 55.89 करोड़ की कमाई की हैं. फिल्म के कई शोज खाली जा रहे हैं. आमिर ने चार सालों के बाद इस फिल्म से अपनी कमबैक की थी. इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर भी लीड रोल में हैं.
Recent Comments