टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : बॉलीवुड की दुनिया से एक बड़ी ही शोकिंग खबर सामने आई. मशहूर एक्टर श्रेयस तलपड़े को बीते दिन हार्ट अटैक आया था. फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इस खबर ने उनके सभी चाहने वालों को परेशान कर दिया है. उनके मित्र और फैंस लगातार इस खबर के बाद अपनी चिंता व्यक्त कर रहे हैं. बता दें कि शूटिंग के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद घर पहुंचने के साथ ही वह गिर पड़े. तुरंत आनन-फानन में एक्टर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एनजीओ प्लास्टिक के बाद अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
बॉलीवुड की दुनिया से हार्ट अटैक का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई सितारों को दिल का दौरा पड़ा जिनमें से कइयों ने अपनी जान गवा दी और कई मौत के मुंह से वापस लौट कर आए हैं.
सतीश कौशिक
बॉलीवुड के सबसे मशहूर एक्टर सतीश कौशिक ने भी साल 2023 में दुनिया को अलविदा कह दिया. सतीश कौशिक को भी काम के दौरान ही हार्ट अटैक आया था. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. 9 मार्च को उन्होंने आखिरी सांस ली थी.
दिनेश फड़नीस
सोनी टीवी के सबसे पॉपुलर शो सीआईडी के एक्टर दिनेश फड़नीस का हार्ट अटैक से निधन हो गया था. इसी साल 30 नवंबर को उनके निधन की खबर सामने आई थी मंत्र 57 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. दिनेश फड़नीस सीआईडी में एक अधिकारी फ्रेडरिक का एक मशहूर किरदार निभाया करते थे. जिनके नाम से ही उन्हें जाना जाता था. उनके मौत के इस खबर ने सभी को सदमे में डाल दिया. किसी ने यह नहीं सोचा होगा वो इतने कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह देंग.
सुष्मिता सेन
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को भी इसी साल हार्ट अटैक आया था. जिस बात का खुलासा उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दिया था. एक्ट्रेस को इसी साल 27 फरवरी को हाथ अटैक आया. इसके बाद उनकी एक सर्जरी हुई थी. एक्ट्रेस ने खुद बताया था कि उनका एक हाथ 95% तक रुक गया था. मगर अब एंजियोप्लास्टी के बाद वह ठीक है.
संजय गढ़वी
इसी साल धूम के डायरेक्टर संजय गढ़वी का अभिनंदन हार्ट अटैक की वजह से हुआ था उन्होंने भी 57 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. 19 नवंबर को उन्होंने आखिरी सांस ली थी
नितीश पांडे
टीवी के मशहूर सीरियल अनुपमा फेम नितीश पांडे की भी इसी साल कार्डियक अरेस्ट से मौत हुई थी. कम उम्र में ही उन्होंने दुनिया छोड़ दी खबर ने उनके परिवार वालों के साथ साथ उनके फैंस को भी काफी सदमे में डाल दिया था.
Recent Comments