पटना (PATNA) : राजधानी पटना में सोमवार को STET परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद अचानक हुए बलप्रयोग से प्रदर्शन स्थल पर अफरा-तफरी मच गई है. इस दौरान पुलिस ने छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जिससे कई अभ्यर्थी घायल हो गए हैं.
पुलिस अधिकारी के पैरों में गिरा अभ्यर्थी :
इस बीच, एक भावुक कर देने वाला दृश्य भी सामने आया, जब प्रदर्शन के दौरान एक अभ्यर्थी पुलिस अधिकारी एम.एच. खान के पैरों में गिर पड़ा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने की गुहार लगाने लगा. छात्र ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री से सीधे मुलाकात हो जाए तो वे अपनी समस्याएं उनके सामने रख सकते हैं.
अभ्यर्थियों का आरोप: 2026 तक STET टालना अन्याय :
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार द्वारा 2026 में STET परीक्षा आयोजित करने का निर्णय हजारों उम्मीदवारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. अभ्यर्थियों का तर्क है कि इससे उनकी नौकरी पाने की संभावना पर असर पड़ेगा और वे वर्षों की मेहनत के बाद भी अवसर से वंचित रह जाएंगे.
राजधानी में तनावपूर्ण हालात :
लाठीचार्ज के बाद गांधी मैदान और सीएम आवास की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं, छात्र संगठन यह स्पष्ट कर चुके हैं कि जब तक सरकार उनकी मांग पर सकारात्मक फैसला नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा.
Recent Comments