रांची (RANCHI) : झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक की अध्यक्षता सीएम हेमंत सोरेन ने की. इसमें 34 प्रस्ताव पारित किए गए. बैठक के दौरान कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहें.

आज के कैबिनेट के बैठक में निर्णय लिया गया कि अब उग्रवादियों के अलावा अपराधियों की गिरफ्तारी पर भी इनाम की घोषणा की जाएगी. अब अपराधियों की गिरफ्तारी पर 2 से 30 लाख रुपए तक का इनाम रखा जाएगा. राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई. पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में भी 2 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. साथ ही रिम्स के सरकारी सहायक प्राध्यापकों की प्रोन्नति के लिए शैडो पोस्ट को मंजूरी दी गई. प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत 275 आंगनबाड़ी को मंजूरी दी गई है.

इसके साथ ही आज कैबिनेट की बैठक में ये भी फैसला लिया गया कि पुलिस में जलवाहक, मैकेनिक, बढ़ई जैसे पदों पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी प्रोन्नति दी जाएगी. इसके लिए आज नियमावली को मंजूरी दी गई. कर्मियों को हवलदार के पद पर प्रोन्नति मिलेगी. इनमें से 50 फीसदी पद सीधी भर्ती और 50 फीसदी सीमित प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए भरे जाएंगे. पहले नियमावली के अभाव में इन्हें प्रोन्नति का लाभ नहीं मिल रहा था. कैबिनेट के फैसले के बाद इस संवर्ग के पुलिसकर्मियों ने प्रोजेक्ट भवन में अबीर गुलाल लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया.