TNP DESK- भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है. जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है. भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है. बताया जा रहा की कुल नौ आतंकी ठिकानों पर भारत ने हमला किया है. 

आधी रात को जब पाकिस्तान चैन की नींद सो रहा था उसी वक्त भारत ने ये हमला किया. इस कार्रवाई को रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दिया गया.  हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के हेडक्वार्टर को निशाना बनाया.इसके साथ ही कई आतंकी कैंप को भी निशाना बनाया. इस हमले के बाद से पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल है. 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट किया, "चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कायरतापूर्ण हमले किए हैं. भारत द्वारा किए गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है. पूरा देश पाकिस्तानी सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है और पूरे पाकिस्तानी राष्ट्र का मनोबल और भावना उच्च है. पाकिस्तानी राष्ट्र और पाकिस्तानी सशस्त्र बल जानते हैं कि दुश्मन से कैसे निपटना है. हम दुश्मन को उनके नापाक इरादों में कभी सफल नहीं होने देंगे. "

हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की पहली टिप्पणी आई सामने 

पाकिस्तान के अंदर भारतीय हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की पहली टिप्पणी सामने आई है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, "यह शर्मनाक है. हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते वक्त इसके बारे में सुना. मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है. वे लंबे समय से लड़ रहे हैं. अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा.