टीएनपी डेस्क- Bigg Boss Ott-2 विनर एलविश यादव एक बार फिर चर्चाओं में है.  उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई हैरान है. जब से एलविश यादव बिग बॉस से बाहर आए हैं तब से कुछ ना कुछ ऐसी चीज होती रहती हैं जिससे वह चर्चाओं में रहते हैं. सोशल मीडिया साइट्स पर एल्विस की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है.  सोशल मीडिया पर अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एल्विस रेस्टोरेंट के अंदर एक शख्स के साथ मारपीट कर रहे हैं. एल्विस उस शख्स को थप्पड़ मारते हुए नजर आते हैं हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद एल्विस ने सोशल मीडिया पर एक ऑडियो जारी कर सफाई दी है. 

एलविश ने शख्स को जड़ा थप्पड़ 

जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो जयपुर के एक रेस्टोरेंट का है. वीडियो में एलविश यादव काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. एलविश यादव रेस्टोरेंट से बाहर निकाल रहे होते हैं तभी पीछे से कोई शख्स कोई कुछ कमेंट करता है. कमेंट सुनने के बाद एलविश पीछे मुड़कर जाते हैं और उस शख्स को थप्पड़ जड़ देते हैं. 

एलविश ने एक ऑडियो जारी कर दी सफाई 

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद  एलविश ने एक ऑडियो जारी कर कहा है कि भाई देखो मैटर यह है कि ना मुझे शौक है लड़ाई करने का ना मेरे को हाथ उठाने का शौक है.  मैं अपने काम से कम रखता हूं.  मैं चलता हूं नॉर्मल और जो फोटो खिंचवाने को कहता है हम खिंचवाते हैं आराम से फोटो. पर जो कोई पीछे से कमेंट पास करता है उसको नहीं छोड़ते हैं. एलविश यादव ने कहा कि वीडियो में तुम्हें दिख रहा होगा कि साथ में पुलिस भी चल रही है तो ऐसा कुछ नहीं है कि गलत कर दिया. मेरे ऊपर पर्सनल कमेंट किया तो मैं उसे जाकर पर्सनल थप्पड़ जड़ दिया.  मुझे इस बात का कोई गम नहीं है मुझे गाली दी तो मैं पीट दिया मैं ऐसा ही हूं.