Tnp desk: इस वक्त की बड़ी खबर बॉलीवुड इंडस्ट्री से सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि एक्टर गोविंदा अपनी ही गोली से जख्मी हो गए हैं. जानकारी के अनुसार जब अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर साफ कर रहे थे. उसी वक्त गलती से गोली चल गई और गोली उनके घुटने में लग गई. इसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार सुबह की है. अभी फिलहाल गोविंद आईसीयू में भर्ती है. हालांकि उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
मीडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि गोविंदा कहीं बाहर जाने वाले थे और इसी के लिए वह अपनी रिवाल्वर को साफ कर रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. फिलहाल में मुंबई अंधेरी के CRITI केयर हॉस्पिटल में भर्ती हैं.
Recent Comments