रांची (RANCHI) : आज की होने वाली झारखंड कैबिनेट की बैठक स्थगित कर गई है. ये फैसला आज (7 मई) होनेवाली सिविल डिफेंस को लेकर आयोजित मॉक ड्रिल के कारण टाल दी गई है. अब ये बैठक कल यानी 8 मई को सीएम हेमंत सोरेन की अगुवाई में होगी. यह बैठक 8 मई को प्रोजेक्ट भवन में दोपहर 3 बजे से होगी.

कैबिनेट बैठक को लेकर जारी अधिसूचना में कहा गया, "मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा सूचित किया गया है कि मंत्रिपरिषद की बैठक 7 मई को होनेवाली बैठक स्थगिक कर दी गई है, ये बैठक अब 8 मई को दोपहर तीन बजे झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी." कैबिनेट की बैठक में सरकार की ओर से विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके लिए कई प्रस्ताव पहले से ही तैयार हैं.