टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया (Social Media) पर आये दिन कुछ न कुछ वायरल (Viral) होते ही रहता है. कभी ‘मोय’-‘मोय’ ('Moy-Moy') तो कभी ‘कच्चा बादाम’ (Kachcha Badam) से लेकर 'तौबा-तौबा' (Tauba-Tauba) तक न जाने कितने ट्रेंड (Trend) शुरू होते है. या यूं कह लें कि आज के टाइम में हर दिन ही कोई न कोई नया ट्रेंड शुरू हो ही जाता है. कई लोग इन पर रील (Reel) बनाते हैं तो कुछ इससे तंग आकर इस पर मीम्स (Memes) बना देते हैं.

अभी हाल के दिनों में इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक रील ऑडियो वायरल (Reel Audio Viral) हुआ है, जिसको आपने भी सुना होगा. 'चिन टपाक डम डम'. तो आइए आज इसी पर बात करते है कि आखिर ये अजीबोगरीब ऑडियो 'चिन टपाक डम डम' आया कहां से? इंस्टाग्राम (Instagram), फेसबुक (Facebook), सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) से लेकर यूट्यूब शॉर्ट्स (Youtube Shorts) तक 'चिन टपाक डम डम' पर कई रील (Reel) और मीम्स (Memes) भी बनने लगे हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ritika Biswas (@ritikabiswas_)

'छोटा भीम' के एक किरदार का कैचफ्रेज़ हुआ वायरल

बात की जाए इस रील ऑडियो की तो ये मशहूर कार्टून शो 'छोटा भीम' (Chhota Bheem) के एक किरदार का कैचफ्रेज़ (Catchphrases) है, जो अचानक वायरल हो गया है. यह शो के एक एपिसोड में विलेन टाकिया का डायलॉग है, जो एक दुष्ट जादूगर (Evil Sorcerer) है. शो में वह एक जेल में बंद है और वहां कुछ जादू कर रहा होता है. तभी वह यह डायलॉग बोलता है. यह सीन ‘ओल्ड एनिमीज़' (Old Enemies) एपिसोड का था. जैसे ही इस सीन की क्लिप इंटरनेट (Internet) पर वायरल हुई, लोगों ने एक के बाद एक इस पर वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by R!sh!ka Rajput (@rishika_rajput_)

'मोय-मोय' और 'कच्चा बादाम' भी हुआ था वायरल

वैसे हीं अगर बात की जाए हाल ही में कई और वायरल ऑडियो की तो 'मोय-मोय' वायरल हुआ था. जिसे लोग किसी का मजाक उड़ाते हुए बैकग्राउंड में ऐड कर देते थे. ये सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी यह वायरल हुआ. हालांकि बहुत कम लोग जानते थे कि यह गाना Dzanum नाम के एल्बम का है और इसे सर्बियाई सिंगर TEYA DORA ने गाया है. जिसे यूट्यूब पर 6 करोड़ से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इसी तरह 'कच्चा बादाम' गाना भी कुछ इसी तरह वायरल हुआ था, जिसे बादाम बेचने वाले एक शख्स ने गाया था.