टीएनपी डेस्क (TNP DESK):अक्षय कुमार को बॉलीवुड में खिलाड़ी भैया के नाम से जाना जाता है जहां एक तरफ बड़े-बड़े सुपरस्टार्स एक या 2 साल में एक फिल्में लेकर आते हैं वही अक्षय कुमार की 4 से 5 फिल्में एक साल के अंदर ही रिलीज हो जाती हैं, वही खिलाड़ी भैया फिपर से अपनी नई फिल्म लेकर आ रहे है. अक्षय कुमार ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट भी दर्शकों के साथ शेयर कर दिया है.   

अक्षय कुमार की ये फिल्म तमिल के शोरारई पोटरु की रिमेक है

  आपको बताये कि बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार ने मंगलवार को अपनी नई फिल्म सरफिरा की रिलीज डेट बताई. अक्षय कुमार की ये फिल्म तमिल के शोरारई पोटरु की रिमेक है. इस फिल्म साउथ के सुपरस्टार सुर्या ने लीड रोल निभाया था, जिलके लिए उन्हे बेस्ट एक्टर का अवार्ड बी मिला था, तो वहीं इस फिल्म को पांच कैटेगरी में अवार्ड भी मिले थे.    

अक्षय कुमार  ने इस फिल्म की रिलीज डेट बताकर लोगों का इंतजार खत्म कर दिया 

 वहीं सरफिरा में अक्षय कुमार ने सुर्या का रोल निभाया है, जिसके लिए लोग काफी उत्साहित है, लोग लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार कर रहे है. तो वहीं अक्षय कुमार  ने इस फिल्म की रिलीज डेट बताकर लोगों का इंतजार खत्म कर दिया. ये फिल्म 12 जुलाई को सिनेमाघरों में देखने को मिसेगी, वहीं दर्शकों के एक्साइटमेंट को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है, कि ये फिल्म काफी बड़ी हिट होगी.  

इस फिल्म की टक्कर जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा से होगी

  वहीं इस फिल्म की टक्कर जॉन अब्राहम की फिल्म वेदा से होगी, जॉन अब्राहम की ये फिल्म भी एक्शन से भरपूर है, जो अक्षय कुमार की फिल्म को जबरजस्त टक्कर देगी.वहीं आपको बता दें कि तीन फिल्मों में साथ काम करनेवाले अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की सिनेमाघरों में टक्कर कोई नई बात नहीं है, 20 साल से ये टक्कर चलती औ रही है,अब तक अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की पांच फिल्मों की रिलीज डेट एक ही रही है, अब दर्शक ही डिसाईड करेंगे कि किसकी फिल्म अच्छी है, और किसकी नहीं