टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिग बॉस OTT विनर एल्विश यादव अब अपने घर पर होली का त्यौहार मनाएंगे. एलविश यादव को नोएडा के सूरजपुर कोर्ट से जमानत मिल गई है. बता दे कि 17 मार्च को नोएडा पुलिस ने एल्विस यादव को सांपों के जहर की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया था. इसके बाद लगातार उनके वकील उन्हें जमानत दिलाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन सूरजपुर कोर्ट में वकीलों की हड़ताल के कारण उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही थी.

मेनका गांधी के एनजीओ ने दर्ज करायी थी शिकायत 

एल्विस यादव पर रेप पार्टी में जहरीले सांप और सांपों के जहर की सप्लाई करने का मामला नवंबर 2023 में ही दर्ज हुआ था. नवंबर 2023 में, भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के एनजीओ, पीपुल फॉर एनिमल्स (पीएफए) ने यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर एल्विश यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज की और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी.  उस समय उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया था, लेकिन अन्य आरोपी हिरासत में लिए गए थे. मेनका गांधी ने यूट्यूबर के लिए 7 साल की जेल की सजा की मांग की थी. 

एल्विश की लोकप्रियता के कारण उन्हें फ़साया जा रहा 

 एल्विस की गिरफ़्तारी के बाद उनके माता-पिता ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके बेटे को हर घर का बच्चा- बच्चा जानता है. वह काफी फेमस हो गया है इसीलिए उसे फसाने की कोशिश की जा रही है. एल्विश की मां रो पड़ीं और उन्होंने कहा कि उनके बेटे को उसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण निशाना बनाया जा रहा है, जिसके कारण वह विवादों में आ गया है. उन्होंने यह भी कहा कि लोग उसकी प्रसिद्धि से ईर्ष्या करते हैं. यादव के पिता ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद वह अपने बेटे से मिलने गए थे, और उन्होंने रेव पार्टियों में कथित तौर पर सांप का जहर देने में शामिल होने से साफ इनकार किया था उनके पिता ने सभी आरोपों को "झूठा" और "निराधार" भी कहा था. अब जब एल्विश को आज ज़मानत मिल गई है तो उनके फ़ैन्स और फ़ैमिली में काफ़ी ख़ुशी है.