टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अपनी कॉमेडी से फैंस के दिलों पर राज करने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को जिम में एक्सरसाइज करते वक्त हार्ट अटैक आ गया. जानकारी के अनुसार ट्रेड मिल पर एक्सरसाइज करते वक्त उन्हें अचानक सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़े. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज ICU में चल रहा है. यहां सीनियर डॉक्टरस की टीम उनके बॉडी रीस्पान्स पर नज़र बनाए हुए हैं. कॉमेडियन राजू के हार्ट अटैक की खबर सुनते ही उनके फैंस के बीच हलचल मच गयी. सभी उनके बेहतर सेहत और जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं.
शॉक में फैंस
राजू श्रीवास्तव की उम्र 59 हैं. वे बेहद हंसमुख और खुशमिजाज़ इंसान हैं. अपने अतरंगी बातें और INSTANT जोक्स के लिए मशहूर राजू इंडिया भारत के वन ऑफ़ द बेस्ट कॉमेडियन माने जाते हैं. उन्होंने अपने कॉमेडी करियर के शुरुआत रियलिटी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से शुरू की थी. जिसके बाद वो अनगिनत रियलिटी शोज में नज़र आये. इसके बाद उन्होंने कई फिल्म भी की. एक दौर रहा जब राजू श्रीवास्तव ने बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया, कई कॉमेडी शो भी जज किया और लोगों के दिलों पर राज़ किया. हाल के दिनों की बात करे तो वो सोनी टीवी की कॉमेडी शो इंडियाज़ लाफ्टर चैंपियन (India’s laughter champion) में भी नज़र आये थे. उनके हार्ट अटैक की खबर सोशल मीडिया में आग की तरह फ़ैल गई. खबर जान के उनके सभी फैंस शॉक में हैं. किसी ने सोचा नहीं था की हस्ते-खेलते राजू को हार्ट अटैक भी झेलना पड़ेगा.
Recent Comments