टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अथिया सिटी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं. लोग हमेशा ही इनकी शादी को लेकर अटकलें लगाते हुए दिखते थे. इन दोनों के फैंस के लिए खुशखबरी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार केएल राहुल ने बीसीसीआई को बताया कि वह अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड से अगले साल जनवरी में शादी करने वाले हैं. दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हालांकि इनकी शादी की डेट अभी फाइनल नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं की इनके शादी के सभी फंक्शन की तैयारियां शुरू कर दी गई है.
लिव-इन रिलेशनशिप में बिताए तीन साल
अथिया शेट्टी और राहुल पिछले 3 सालों से रिलेशनशिप में है. दोनों बांद्रा के पाली हिल में संधू पैलेस नाम की एक बिल्डिंग में सी फेसिंग 4 बीएचके अपार्टमेंट में साथ रहते हैं. आध्या के फादर सुनील शेट्टी भी इनके रिलेशनशिप के बार खुलकर बातें करते हुए नजर आते हैं. पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा था कि जब भी दोनों को अपने काम से एक लंबा ब्रेक मिलेगा तब दोनों साथ मिलकर शादी के बारे में सोचेंगे.
पूअर परफॉर्मेंस से जूझ रहे राहुल
केएल राहुल इन दिनों एशिया कप में व्यस्त है. हालांकि इस टूर्नामेंट मैं राहुल कुछ खास परफॉर्म नहीं कर पाए हैं. मंगलवार को श्रीलंका के साथ हुए मैच में उन्होंने 7 बॉल्स में केवल 6 रन ही बनाए थे. अब तक हुए 4 मैचों में उन्होंने कुल 70 रन ही बनाए हैं.
इस बंगले में होगी शादी
संभावना है कि अखियां अथिया और राहुल की शादी महाराष्ट्र मुंबई में होगी. उनकी शादी का वेन्यू सुनील शेट्टी के खंडाला में बंगले जहान होगा.
Recent Comments