जमशेदपुर (JAMSHEDPUR ):कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने हथियार के साथ घूम रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो एलआईसी मैदान के पास हथियारों के साथ संदिग्ध रूप से घूम रहे थे.वह पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए दोनों अपराधियों को पकड़ा. गिरफ्तार किए गए इस मामले मे अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी ऑटोमेटिक पिस्टल जिसमें दो जिंदा राउंड गोली लगा हुआ था, तथा एक आईफोन मिला. साथ ही दूसरे अपराधकर्मी उदयभान सिंह के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल जिसमें एक राउड जिंदा गोली लगा हुआ तथा एक आईफोन बरामद हुआ. एसएसपी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया  हैं.

अंकुर सिंह पूर्व में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अंकुर सिंह और उदयभान सिंह के रूप में हुई है.बता दे अंकुर सिंह पूर्व में एक हत्या के मामले में जेल जा चुका है और जेल से छूटने के बाद अपने साथी उदयभान सिंह के साथ मिलकर शहर में दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा था. दोनों के पास से लोडेड देशी पिस्टल और आईफोन बरामद हुए हैं. फिलहाल दोनों को जेल भेज दिया गया..