टीएनपी डेस्क(TNP DESK): डिज्नी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज 'क्रिमिनल जस्टिस: अधूरा सच' स्ट्रीम हो चुका है. क्रिमिनल जस्टिस अधूरा सच का चौथा एपिसोड आज रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि इस सीजन के एक-एक एपिसोड को प्रत्येक शुक्रवार में रिलीज किया जा रहा है. अभी तक इस सीजन में कुल चार एपिसोड रिलीज किया गया है. इस सीजन को 8 से 9 एपिसोड में खत्म किया जा सकता है. रोहन सिप्पी द्वारा निर्देशित इस शो का अगला यानी पांचवां एपिसोड 16 सितंबर को स्ट्रीम होगा. शो में मिर्जापुर वेब सीरीज फेम पंकज त्रिपाठी वकील माधव मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं, जिसके पास मुकुल आहूजा का केस आया है. मुकुल पर उसकी सौतेली बहन जारा के मर्डर का इल्जाम है. इस शो की कहानी ने सस्पेंस के जरिये ऑडिशन का दिल थामे रखा है. अब दर्शक शो के अगले एपिसोड का इंतजार कर रहे हैं.
क्रिमिनल जस्टिस का यह तीसरा सीजन है और तीनों सीजन को रोहन सिप्पी ने ही डायरेक्ट किया है. इस वेब सीरीज का दोनों ही सीजन जबरदस्त हिट रहा था और इस सीजन को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस सीजन पूरब कोहली को नीरज, स्वास्तिका मुखर्जी को अवंतिका के किरदार में दिखाया गया है. इसके अलावा आदित्य गुप्ता मुकुल का रोल प्ले कर रहे हैं. शो में गौरव गेरा और श्वेता प्रसाद बसु भी शामिल हैं. इसमें मुकुल आहूजा का किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं, जारा और मुकुल आहूजा के माता-पिता के किरदार में दिखाए गए पूरब कोहली और स्वास्तिका मुखर्जी को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं.
सीरीज का थीम है मर्डर-सस्पेंस
क्रिमिनल जस्टिस का यह सीजन मर्डर-सस्पेंस पर आधारित है. अभी तक इस सीजन दिखाया गया है कि चाइल्ड आर्टिस्ट जारा का मर्डर हुआ है और कत्ल का आरोप उसके सौतेले भाई मुकुल आहुजा पर है. माधव मिश्रा का किरदार निभा रहे पंकज मिश्रा के पास चाइल्ड आर्टिस्ट जारा के मर्डर का केस आया है. मुकुल आहुजा ड्रग्स करता है, शराब पीता और जारा की कामयाबी से जलता है. लेकिन, जारा के कत्ल में वह मुकुल खुद को निर्दोष बताता है. अब आगे के एपिसोड में देखना है कि माधव मिश्रा मुकुल आहुजा को कैसे बचाते हैं. बता दें कि आने वाले एपिसोड में इनका खुलासा होगा.
Recent Comments