पलामू (PALAMU) : पलामू के सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण दल में जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकार एवं डीपीसी साथ थे. सिविल सर्जन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान डॉ बिनेश राम प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हुसैनाबाद ड्यूटी करते हुए मिले. एमटीसी वार्ड में बेड पर एक भी बच्चा नहीं मिला. बताया कि किचेन, टॉयलेट व वार्ड की स्थिति संतोष जनक नहीं पाई गई. प्रसव कक्ष के वार्ड में 5 मरीज भर्ती थे. एक्सरे रूम बंद पाया गया, अल्ट्रासाउंड भी बंद था. ड्यूटी में तीन चिकित्सक पाए गए.
बेड पर कार्यदिवस के अनुसार चादर चादर नहीं रहने पर सिविल सर्जन ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को खरी खोटी सुनाया. सीएस ने परिसर को साफ सफाई की स्थिति पर चिंता जताई. उन्होंने परिसर को स्वच्छ व साफ रखने की हिदायत दी. निरीक्षण के दौरान जनरेटर ,इनवर्टर एवं विभिन्न रजिस्टर की जांच की गई. सीएस ने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी को जवाबदेही के साथ कार्य करने की सलाह दी. निरीक्षण का कार्य करीब 4 घंटे चला. हरेक बिंदु पर विस्तृत जांच की गई. सीएस ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगले माह से स्थिति में सुधार की उम्मीद रखते है. अगर सुधार नहीं हुआ तो संबंधित पर कार्रवाई की जायेगी.
Recent Comments