टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 8 साल पहले एक फिल्म आई थी, एक विलेन. उस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर ने लीड रोल निभाया था. वहीं इस फिल्म में रितेश देशमुख विलेन की भूमिका में थे. यह एक थ्रीलर फिल्म थी, जिसे दर्शकों ने बेहद ही पसंद किया था. अब इस फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम 'एक विलेन रिटर्न्स' रखा गया है. ये भी एक थ्रीलर फिल्म होगी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पटानी नजर आएंगे.
फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पटानी के फर्स्ट-लुक पोस्टर को जारी किया है. पोस्टर में, प्रत्येक अभिनेता को एक गहरे और गहन रूप में देखा जा सकता है. जो अपने खलनायक अवतार दिखा रहा है और एक पीला स्माइली मुखौटा पकड़े हुए है, जो पहले 'एक विलेन' में भी दिखाया गया था.
पोस्टर के साथ ये स्टारकास्ट ने ये लिखा
फर्स्ट लुक पोस्टर को पोस्ट करते हुए 'एक विलेन रिटर्न्स' की स्टार कास्ट ने कैप्शन भी दिया है. इस कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि "खलनायकों की दुनिया में, नायकों का अस्तित्व नहीं होता! और #एक विलेन 8 साल बाद वापस आ गया है. सावधान रहें #EkVillinReturns 29 जुलाई 2022 को. मतलब साफ है कि यह फिल्म 29 जुलाई को रिलीज होने वाली है. पोस्टर को देखकर लोगों में फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ी है. अब फैंस बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि ये फिल्म भी पिछली फिल्म के जैसे ही शानदार हो.
Recent Comments