टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ठंड का मौसम है और ऐसे में अगर आप भी घर से बाहर नहीं निकालना चाहते हैं तो इस वीकेंड घर बैठे ओटीजी प्लेटफार्म पर फिल्म और वेब सीरीज का लुफ़त उठा सकते हैं. चाय पकौड़ी के साथ वीकेंड पर आप क्राईम, थ्रिलर, कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर वेब सीरीज का मजा ले सकते हैं. क्योंकि इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई है. चलिए आपको बताते हैं इस हफ्ते OTT पर रिलीज हुई धमाकेदार फिल्म और वेब सीरीज के बारे में

किलर सूप 

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेई और कोकणा सेन शर्मा की वेब सीरीज किलर सूप 11 जनवरी को रिलीज हो गई है. ये सीरीज OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. किलर सूप एक कॉमेडी क्राइम थ्रिलर सीरीज है. बताया जा रहा है सीरीज का क्लाइमेक्स काफी जबरदस्त है. 

द लेजेंड ऑफ हनुमान सीजन 3

यह सीरीज 12 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है. 'द लीजेंड ऑफ हनुमान' के दो सीजन को दर्शकों का खूब प्यार मिला था. इसमें भगवान हनुमान की कहानियों को दिखाया गया है. इसमें दिखाया गया है कि प्रतीक बनते हैं.  कैसे भगवान महादेव भगवान श्री राम की सेवा के लिए हनुमान के रूप में अवतार लेते हैं यह एक एनिमेटेड वेब सीरीज है. 

फिल्म डंकी 

शाहरुख खान की फिल्म डंकी भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है.  बता दे की फिल्मे ने जबरदस्त कमाई की है. अगर आपने भी थिएटर में यह फिल्म नहीं देखी है तो इस वीकेंड घर बैठे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डंकी का मजा ले सकते हैं. 

फिल्म तेजस 

कंगना रनौत की फिल्म तेजस OTT पर रिलीज हो चुकी है. यह फिल्म G5 पर रिलीज हुई है. फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि कैसे एक फीमेल  पायलट अपनी सूझ बूझ से भारत को बचाती है. हालांकि इस फिल्म को दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पांस नहीं मिला लेकिन फिर भी एक बार इस फिल्म को जरूर देखा जा सकता है. 

ड्राइ डे 

पंचायत' सीरीज से फेमस होने वाले जीतू भैया उर्फ जितेंद्र की फिल्म 'ड्राई डे' अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी नशे की लत, प्यार और परिवार के बलिदान के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी में दिखाया गया है कि एक पत्नी अपने पति की शराब छुड़वाने के लिए किस तरह उसे अबॉर्शन करवाने की धमकी देती है.  इसके बाद जीतू भैया उर्फ जितेंद्र अपने शहर में शराब पर रोक लगाने के लिए विरोध प्रदर्शन पर निकल पड़ता है.