टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- 'ये काली काली आंखें '.....'माई रे माई.... जैसे मधुर गाने लिखने वाले देव कोहली का निधन हो गया है. उन्होंने 80 साल की उम्र में मुंबई स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली. देव कोहली ने 100 से अधिक फिल्मों में गाने लिखे हैं. उनका जन्म वर्तमान पाकिस्तान के रावलपिंडी में 1943 में हुआ था.
कई फिल्मों में उनके गाने ने लोगों को दीवाना बनाया
प्रसिद्ध गीतकार और कवि देव कोहली ने बाज़ीगर, मैंने प्यार किया,जुड़वा 2, शूटआउट एट लोखंडवाला, मुसाफिर जैसी फिल्मों में एक से एक रोमांटिक गाने लिखे. उन्होंने उत्तम सिंह अनु मलिक, आनंद राज आनंद, जैसे संगीतकारों के साथ बेहतरीन गाने बनाए.उनके गीतों में शब्दों का चयन बड़ा अर्थ रखता था.उनके गीत में पंजाब की खुशबू भी आती थी. उनके निधन पर फिल्म जगत से जुड़े लोगों ने शोक जताया है.
Recent Comments