टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मशहूर पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी 18 साल पुराने केस में गिरफ्तार कर लिए गए हैं. आज उनकी पटियाला कोर्ट में पेशी थी. इस मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने उन पर पहले सुनाए गए 2 साल की सजा को बरकरार रखा. बता दें कि 2003 कबूतरबाजी मामले में दलेर मेहंदी दोषी पाए गए थे. उन पर मानव तस्करी का आरोप था. इस मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 मामले दर्ज कीये गए थे. पटियाला कोर्ट के फैसला सुनाने के तुरंत बाद ही दलेर मेहंदी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

लोगों को अवैध तरीके से विदेश भेजने का था आरोप

दरअसल, 2003 में दलेर मेहंदी के खिलाफ केस दर्ज हुआ था. उनपर आरोप था कि उन्होंने अवैध तरीके से लोगों को विदेश भेजा है. आरोप में ये भी कहा गया था कि ऐसा करने के लिए दलेर मेहंदी ने लोगों से मोती रकम ली थी. इसमें आगे कहा गया कि दलेर मेहंदी ने कम से कम 10 लोगों को अवैध तरीके से सेन फ्रांसिस्को और न्यू जर्सी में छोड़ दिया था. ये 1998 और 1999 की बात थी. इसके बाद दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह के खिलाफ 2003 में केस दर्ज किया गया था.