गया(GAYA):फिल्म अभिनेता संजय दत्त गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग से प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे. विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में उन्होंने अपने माता-पिता और पूर्वजों का पिंडदान कर्मकांड किया.

पूरे धार्मिक विधि-विधान से पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया

वहीं स्थानीय पंडा गोपाल कृष्ण त्रिवेदी के द्वारा पूरे धार्मिक विधि-विधान से पिंडदान कर्मकांड की प्रक्रिया को संपन्न कराया गया. इस दौरान उनकी पत्नी और बेटी त्रिशाला दत्त भी मौजूद रहे. साथ में उनके अन्य कई करीबी रिश्तेदार भी मौजूद थे.

उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी

हालांकि एयरपोर्ट पर पत्रकारों के द्वारा अयोध्या जाने के सवाल पर उन्होंने केवल इतना ही कहा कि मैं अयोध्या जाऊंगा, मेरी इच्छा भी है.इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुरक्षा को लेकर पुलिस की जगह-जगह तैनाती की गई थी. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने पिंडदान कर्मकांड किया.