टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस (Box Office) में अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही कई रिकार्डस बना डाले हैं. फिल्म ने महज दिन में 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है.  

फिल्म ने महज तीन दिन यानी ओपनिंग वीकेंड में 122.58 करोड़ कमा चुका है. ये आकड़े देश के सभी भाषाओं के कलेक्शन को मिलाकर है. बता दें कि इस फिल्म ने पहले दिन 37 करोड़ कमाए थें. वहीं, मूवी ने दूसरे दिन 42 करोड़ की कमाई की. फिल्म ने तीसरे दिन (रविवार) 44.80 करोड़ कमाए. इस ओपनिंग के बाद बॉलीवुड में नई जोश आई है.      

फिल्म का दुनियाभर में बोल-बाला

फिल्म ब्रह्मास्त्र देश के हर क्षेत्र में अच्छी कमाई कर रही है. इसके अलावा मूवी को विदेशों में भी काफी पसंद किया जा रहा है और फिल्म ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर सेंसेशनल साबित हो रही है. बता दें कि बायकॉट ट्रेंड, निगेटिव रिव्यूज का फिल्म के कलेक्शन पर बिल्कुल भी असर नहीं दिख रहा है. फिल्म के शोज हाउसफुल जा रहे हैं.

इससे पहले आई लाल सिंह चड्ढा और लाइगर को दर्शकों को बुरी तरह बायकॉट किया था. मगर सभी निराश लोगों का दिल जीतने अब ब्रह्मास्त्र आ गई है. ब्रह्मास्त्र की सक्सेस से फिल्म की पूरी टीम बेहद खुश है. बता दें कि ब्रह्मास्त्र को अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनाया गया है, इस फिल्म का बजट करीबन 400 करोड़ है. फिल्म का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन तो अच्छा रहा लेकिन फिल्म आगे क्या करती है देखना होगा?

नोट: अगर आपने फिल्म देख लिया है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि ये फिल्म आपको कैसी लगी और अगर आपने यह फिल्म नहीं देखी है तो बताएं आपने क्यों नहीं देखी?