धनबाद(DHANBAD): कोल और क्राइम के लिए प्रसिद्ध धनबाद का रुख अब दूसरी ओर हो रहा है.  वैसे तो धनबाद में जन्मे-पले कई कलाकार बॉलीवुड में झंडा गाड़े हुए हैं, लेकिन अभी जो फिल्म बन रही है 'दोस्ती और प्यार' उसकी विशेषता है कि सारी शूटिंग धनबाद में ही की जाएगी और कुछ मुख्य बड़े किरदारों की बात छोड़ दें तो धनबाद के लोकल कलाकारों को इस फिल्म में तरजीह मिली है. यह फिल्म बन रही है, गोल्डन सनराइज प्रोडक्शन के बैनर तले , इसके प्रोड्यूसर हैं स्वर्गीय सकलदेव सिंह के पुत्र व कांग्रेस नेता रणविजय सिंह.

धनबाद के मनाईटांड में हुई फिल्म की शूटिंग

रणविजय सिंह फिल्म में हर संभव सहयोग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग मंगलवार को धनबाद के मनाईटांड में हुई. जबकि आगे रणविजय सिंह के धैया  और सिजुआ बंगले पर भी शूटिंग की तैयारी है. इसके साथ ही सूर्य डॉ.  सिंह मेमोरियल स्कूल में भी फिल्म की शूटिंग होगी. साथ ही मैथन डैम को भी कवर किया जाएगा, इसके अलावा खदानें  ने भी फिल्म में दिखेंगी. फिल्म बनाने में रुचि रखने वाले धनबाद के ही राजू सिंह अनुरागी कहते हैं कि 4 फिल्म वह कर चुके हैं और यह पांचवीं उनकी फिल्म है. 

पारिवारिक होगी फिल्म

यह फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक होगी, इस फिल्म में हीरो की भूमिका में होंगे मुंबई के मोंटी बाबा जबकि हीरोइन की भूमिका तनुश्री निभाएंगी, राजू सिंह अनुरागी का कहना है कि मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, लेकिन उनका जन्म धनबाद में ही हुआ है.  इसलिए उनके मन में यह इच्छा थी कि धनबाद के लिए कुछ करें और इसी चाहत ने उन्हें फिल्म बनाने के लिए मजबूर कर दिया है.  फिल्म सुप्रसिद्ध डायरेक्टर त्रिलोकी चौधरी के निर्देशन में बन रही है.  वही आज शूटिंग स्थल पर मौजूद मोंटी बाबा ने बताया कि राजू सिंह अनुरागी के साथ उनकी तीन फिल्में लगभग तैयार है. धनबाद घूमने से ऐसा लगा की प्रकृति ने यहां पूरा अपना प्यार और दुलार लुटाया है, जिसको हम लोग इन कैश करने की पूरी कोशिश करेंगे.

रिपोर्ट: शाम्भवी सिंह, धनबाद