रांची(RANCHI): डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली अब नई मुसीबतों में फंसती दिख रही है. दिल्ली पुलिस ने सेक्शन 153A और 295A के तहत मामला दर्ज किया है. इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
इन धाराओं के तहत FIR दर्ज
विवाद फिल्म के एक पोस्टर को लेकर उठा है. दिल्ली पुलिस ने दो धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. एक शिकायत नई दिल्ली डिस्ट्रिक्ट से और दूसरी IFSO से की गई है. काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मनिमेकलाई के खिलाफ IPC 153A यानी धर्म जाति के आधार पर भड़काना और आईपीसी 295A यानी कोई किसी वर्ग, धर्म की भावनाओं को आहत पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज किया है. आपको बता दें कि दिल्ली के अलावा यूपी में भी फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं और किसी विशेष समुदाय को आहत पहुंचाने के मामले में केस दर्ज किया गया है.
ये भी देखें- Breaking : हिरासत में लिए गए खूंटी SDM रियाज अहमद, जानें पूरा मामला
क्या है पूरा मामला?
फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई ने फिल्म काली का पोस्टर 2 जुलाई को जारी किया था, जिसमें मां काली को सिगरेट पीते और एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा पकड़े दिखाया गया था. जिसके बाद से ही विवाद बढ़ गया और मामला एफआईआर तक पहुंच गया. अब देखना ये होगा कि पुलिस आगे क्या एक्शन लेती है.
Recent Comments