टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज अगस्त का पहला रविवार है. भारत में अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. हालांकि,भारत के अलावा दूसरे देशों में 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है, पर हमारे देश में तो जैसे मनाया जाता था ठीक वैसे ही मनाया जा रहा है. फ्रेंडशिप डे को मनाने के पीछे विदेशों की अपनी अपनी कहानी है. मगर, भारत में इस डेट के पीछे कोई खास कहानी नही है. और शायद होनी भी नही चाहिए. क्योंकि दोस्ती का दिन मनाने के पीछे भी कोई कहानी हो तो ये शायद सही नही होगा. दोस्ती की तो हर किसी की एक अलग अलग कहानी होती है. हां, एक कॉमन बात सबमें जरूर होती है, वह है दोस्ती. आज इसी दोस्ती को हम सेलिब्रेट करेंगे. अब जाहिर सी बात है कि हो सकता है कि कैसे करेंगे? दोस्त से बात कर लिया, विश कर लिया, फ्रेंडशिप बैंड भी बांध दिया. और कुछ कर सकते हैं क्या? हां जरूर, हम आज दोस्ती की फिल्में देख सकते हैं. और इन फिल्मों के जरिए अपने उन दोस्तों की कमी को दूर कर सकते हैं, जिनसे हम अभी दूर हैं. हालांकि ये कमी थोड़ी देर के लिए ही दूर हो सकती है क्योंकि दोस्तों की कमी तो कोई दूर नहीं कर सकता है. चलिए हम आज कुछ फिल्मों की बात करेंगे, जो कि दोस्ती पर आधारित है या इसी के इर्दगिर्द घूमती है.
इन फिल्मों को देखें....
ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा - जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तीन दोस्तों की कहानी है. इसमें हृतिक रौशन, फरहान अख्तर और अभय देओल ने तीनों दोस्त का किरदार निभाया है. तीनों एक इंटरनेशनल ट्रिप पर स्पेन जाते हैं और सब वो चीज करते हैं, जिनसे उनसे सबसे ज्यादा डर लगता है. इसी ट्रिप के इर्दगिर्द दोस्ती की कहानी घूमती है. तीनों के बीच लड़ाई, झगड़ा, प्रेम, इमोशन, बचाव सब दिखाया जाता है.
रंग दे बसंती - रंग दे बसंती एक देशभक्ति मूवी है. मगर इसका भी प्लॉट पूरी तरह दोस्ती पर आधारित है. जब आर माधवन के फ्लाइट का एक्सीडेंट हो जाता है और उसमें उनकी मौत हो जाती है, तब उनके सभी दोस्त, जिनमें आमिर खान भी शामिल होते हैं, चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह से प्रेरणा लेकर मंत्री की हत्या कर देते हैं. ये फिल्म दोस्ती के लिए मर मिटने का अलग कहानी बयां करती है.
3 इडियट : 3 इडियट पूरी तरह कॉलेज लाइफ और दोस्ती पर आधारित फिल्म है. रांचो, फरहान और राजू की दोस्ती सभी देखने वाले को भाती है. इसके साथ ही एजुकेशन प्रेशर और लाइफ goals पर यह फिल्म आधारित है.
दिल चाहता है : दिल चाहता है फिल्म भी तीन दोस्तों की कहानी है. इसमें आमिर खान, सैफ अली खान और अक्षय खन्ना लीड रोल में हैं. दोस्तों के बीच की लड़ाई जिसमें दोस्त एक दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं और फिर सब ठीक हो जाता है. जरूरी पड़ने पर दोस्त कैसे दोस्ती निभाते हैं, यह फिल्म इसी पर आधारित है.
ये जवानी है दीवानी : रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, कल्कि कोचलिन और आदित्य रॉय कपूर स्टारर ये फिल्म सपनो के बारे में है. सपनों के साथ ही दोस्तों के साथ ट्रिप, उसकी यादें और भी बहुत कुछ इस फिल्म में है.
दोस्ती पर और भी फिल्में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में बनी है. जैसे शोले, मुन्ना भाई एमबीबीएस, लगे रहो मुनाभाई, सोनू के टीटू की स्वीटी, फुकरे आदि. मगर, ये पांच फिल्में दोस्ती के साथ जीवन के बारे में भी लोगों को बहुत सिखाते हैं. ऐसे में इस फ्रेंडशिप डे के दिन लोगों को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए
Recent Comments