वैशाली(VAISHALI):रोजाना हमें एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की खबरें देखने और सुनने को मिलती है, जिसे पढ़कर और सुनकर शर्म से सिर झुक जाता है.आजकल के दौर में शादी के बाद बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड रखना आम बात हो गई है, लेकिन जब गांव देहात में प्रेमी जोड़ा पकड़ा जाता है तो उसका क्या हाल होता है, इसका जीता जागता उदाहारण बिहार के वैशाली जिला में देखने को मिला, जहां एक विवाहिता और उसके प्रेमी को ग्रामीण ने आप्तिजनक स्थिति में देखा तो उसका बुरा हाल कर दिया.

कब और कहाँ का है यह पूरा मामला? 

आपको बताये कि ये पूरा मामला वैशाली जिला के रसलपुर गांव है, जहां 40 साल की माला देवी जो 5 बच्चों की मां ही है, उसका अफेयर प्रेमी रंजन राय से चल रहा था,जो वभनगांवा का रहने वाला है वही वो एक बेटी के बाप भी है.महिला का पति उमेश पासवान दूसरे प्रदेश में नौकरी करता है. जिसका फायदा उठाकर दोनों छुपकर मिलते थे.

पिछले दो साल से चल रहा था दोनों का प्रेम प्रसंग 

मिली जानकारी के मुताबिक दोनों का प्रेम प्रसंग पिछले तीन साल से चल रहा था.शनिवार रात करीब 11 बजे रंजन माला के घर पहुंचा. इस दौरान माला के छोटे बेटे की नींद खुल गई.उसने मां को किसी अन्य व्यक्ति के साथ देखा और शोर मचा दिया.बच्चे की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य और पड़ोसी जाग गए.ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया. पंचायत ने सजा के तौर पर रंजन का मुंडन करवाया. रात करीब दो बजे दोनों को चांदपुरा थाने में सौंप दिया गया.

मामले की जांच में जुटी है पुलिस

पूछताछ में रंजन ने दो साल से माला के साथ संबंध होने की बात स्वीकार की.वहीं, माला का कहना है कि रंजन उससे कर्ज के पैसे लेने आया था. थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.