टीएनपी डेस्क : टीवी एक्ट्रेस हिना खान इस दिनों ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जंग लड़ रही हैं. कुछ दिनों पहले ही हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने फैंस के साथ अपनी बीमारी के बारे में साझा किया था. जिसके बाद से उनके फैंस उनकी जल्द रिकवरी के लिए दुआ कर रहे हैं और उनका हाल चाल जानने के लिए उत्सुक रहते हैं. अपने फैंस के लिए हिना खान सोशल मीडिया पर अपने हर दिन की ऐक्टिविटी पोस्ट करती रहती हैं और अपने सेहत और इलाज को लेकर अपडेटस भी देती रहती हैं. ऐसे में अभी हिना खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें वह अपना सिर मुंड़वाती नजर आ रही हैं. दरअसल, कैंसर के इलाज के लिए चल रही कीमोथेरेपी ट्रीट्मेंट के साइड इफेक्ट के कारण हो रहे हेयर फॉल को देखते हुए हिना खान वीडियो में खुद से ही ट्रिमर के जरिए अपने बाल हटा रही हैं. हिना खान ने अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि वह अपनी बीमारी के खिलाफ डट कर मुकाबला कर रही है और इसके लिए वह अपने मेंटल हेल्थ को स्ट्रॉग रखना चाहती हैं. इसलिए भारी मन से उन्होंने खुद ही अपना सिर मुंडवा लिया ताकि लगातार हो रहे हेयर फॉल से उनका मेंटल हेल्थ खराब न हो. 

सिर मुंड़वाने का वीडियो किया शेयर  

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by 𝑯𝒊𝒏𝒂 𝑲𝒉𝒂𝒏 (@realhinakhan)

वहीं, पहली कीमोथेरेपी सेशन के बाद हिना खान ने अपने बालों को छोटा करा लिया था. जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. ऐसे में उन्होंने अपना सिर मुंड़वाने का भी वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह मेंटल हेल्थ के बारे में बात करते नजर आ रही हैं. वीडियो में हिना खान कह रही हैं कि ‘किसी भी बीमारी से जीतने के लिए आपको उसे पहले अपनाना होगा और इस बीमारी को अपनाते हुए मैं अपनी इस जंग के घावों को भी अपना रही हूं. मुझे लगता है कि, जब आप सब अपना लेते हैं तो आप हीलिंग की तरफ एक ओर कदम बढ़ा देते हैं. मैं भी अपने जीवन के उस पहलू पर फोकस करना चाहती हूं. मैं उस प्रोसेस से नहीं गुजरना चाहती जहां मैं बालों में हाथ डालूं और बाल मेरे हाथ में आ जाएं. हेयर फॉल बहुत स्ट्रेस भरा और बहुत डिप्रेसिंग है. लेकिन मेरी मेंटल हेल्थ मेरे हाथों में है. मुझे इस जर्नी में फिजिकल पेन होगा, लेकिन मैं मेंटली स्ट्रॉन्ग रहना चाहती हूं. क्योंकि, मुझे ये भी लगता है कि अगर आपकी मेंटल हेल्थ सही है तो आपकी शारिरिक हेल्थ उससे 10 गुना बेहतर है’. हिना खान के इस वीडियो में उनका दर्द साफ झलक रहा है.

अपने बाल्ड लुक को बेहद खूबसूरती से कर रही हैं फ्लॉन्ट 

सिर मुंड़वाने के बाद वीडियो में हिना खान अपने बाल्ड लुक को भी बेहद खूबसूरती से फ्लॉन्ट कर रही हैं. उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, ‘मेरे इस सफर के सबसे मुश्किल टाइम को नॉर्मल करने की ये एक कोशिश है. हमारी ताकत और हमारा धैर्य ही शांति है. अगर हम अपना दिमाग लगा लें, तो कुछ भी चीज मुश्किल नहीं है. वहीं, उनके फैंस उन्हें स्ट्रॉंग रहने के लिए हिना की तारीफ के साथ उन्हें प्रेरित भी कर रहे हैं. साथ ही हिना की जल्दी रिकवरी के लिए दुआ भी कर रहे हैं.