टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले कुछ समय से स्टार्स के तलाक और बेक्रअप के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इन खबरों से फैंस काफी नाराज और मायूस हैं. इस खबर के बाद से फैंस जानना चाह रहे हैं कि आखिर उनका रिश्ता क्यों टूट रहा है. इस स्टोरी में हम आपको ऐसी ही कुछ जोड़ियों के बारे में बतायेंगे जो लंबे समय तक साथ रहने के बाद अलग हो गए.

लियोनार्डो डिकैप्रियो - कैमिला मोरोन

हॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo DiCaprio) और अमेरिकी मॉडल कैमिला मोरोन (Camila Morrone) ने भी अपने रिलेशनशिप को खत्म कर लिया है. दोनों के अलग होने के फैसले के बाद से ही उनके फैंस काफी निराश थे. हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर दोनों का रिश्ता क्यों टूटा. बता दें कि दोनों लगभग 4 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते हैं इसलिए दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है.

जेम्स हेटफील्ड - फ्रांसेस्का हेटफील्ड

अमेरिकी संगीतकार और मेटालिका फ्रंटमैन जेम्स हेटफील्ड और उनकी पत्नी फ्रांसेस्का हेटफील्ड ने अलग होने की घोषणा कर दी है. बता दें कि उन्होंने तलाक की अर्जी पहले ही फाइल की थी. अमेरिका के कोलरेडो शहर में जेम्स ने अर्जी दाखिल की थी. उन्होने 1997 में शादी की थी. वे 1992 से ही रिश्तों में थे. उनके तीन बच्चे हैं. रिपोर्ट के अनुसार अपने बच्चों की खातिर वे अब भी एक दूसरे से मिलते हैं.

सिल्वेस्टर स्टेलोन - जेनिफर फ्लेविन

फिल्म रैंबो से पूरी दुनिया फेमस हुए हॉलीवुड स्टॉर सिलवेस्टर स्टेलोन और उनकी पत्नी जेनिफर फ्लेविन भी अलग हो गए है. दोनों ने शादी के 25 साल बाद अलग होने का फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जेनिफर फ्लाविन ने फ्लोरिडा के पाम बीच काउंटी की एक अदालत में 76 वर्षीय अभिनेता से तलाक के लिए याचिका दायर की है. 54 वर्षीय स्टेलोन और फ्लेविन ने 1997 में शादी की थी. लेकिन उनका रिश्ता 1988 में कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स के एक रेस्तरां में शुरू हुआ था. शादी के 25  साल बाद यह जोड़ा अलग होने जा रहा है.

केंडल जेनर - डेविन बुकर

केंडल जेनर (Kendall Jenner) और डेविन बुकर (Devin Booker) ने भी अपने फैंस को मायुस कर दिया है, दोनों काफी पॉपुलर कपल थे और अब उन्होंने ब्रेकअप का फैसला लिया है. दोनें कपल दो साल तक रिलेशनशिप में थे और कथित तौर पर अलग हो गए हैं. केंडल-डेविन ने अपने रिश्ते को शुरुआती दिनों में काफी पर्सनल रखा था लेकिन धीरे-धीरे वह दोनों भी अपने इस प्यार भरे रिश्ते को लेकर खुलकर सामने आए  सार्वजनिक हो गए, लेकिन अब इन दिनों ने अलग होने के फैसला लिया है.

माइकल बी जॉर्डन - लोरी हार्वे

एक साल से अधिक समय तक डेटिंग करने के बाद, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल बी जॉर्डन और अमेरिकी मॉडल लोरी हार्वे अलग हो गए. रिपोर्टों के अनुसार, माइकल और लोरी ने नवंबर 2020 में डेटिंग शुरू की और जनवरी 2021 में इंस्टाग्राम पर अपने रिश्ते के बारे में सबको बताया था.

किम कार्दशियन - कान्ये वेस्ट

अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट और मॉडल किम कार्दशियन ने भी अलग होने का फैसला कर लिया है. बता दें कि हॉलीवुड उद्योग में अब तक का यह सबसे विवादास्पद ब्रेकअप माना जा रहा है. दोनों की शादी को करीब सात साल बीत चुके है और अब दोनों ने तलाक के लिए अर्जी दी है. दोनों ने 2012 में डेटिंग शुरू की थी और 2014 में शादी की. दोनों के चार बच्चे भी हैं.