टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज हो चुकी है. रिलीज के दिन ही फिल्म ने शानदार ओपनिंग की है. कोरोना के बाद जब से थिएटर खुले हैं. उस दौरान तकरीबन 27 फिल्में थिएटर में रिलीज हुई हैं. इन सब में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है ब्रह्मास्त्र. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही भारत मे 36 करोड़ की कमाई की है. वहीं ग्लोबल कमाई की बात करें तो फिल्म की कमाई 75 करोड़ के आस पास है.
ब्रह्मास्त्र की कमाई क्यों मानी जा रही है महत्वपूर्ण
दरअसल, फिल्म के रिलीज से पहले फिल्म के लिए बॉयकाट की मुहिम चल रही थी. लगातार सोशल मीडिया पर #बॉयकोट_ब्रह्मास्त्र ट्रेंड कर रहा था. इसके बावजूद फिल्म ने अच्छी कमाई की. ये इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि पिछली जितनी भी फिल्मों के बॉयकोट हुए हैं उन सभी ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया. चाहे वो आमिर खान की लाल सिंह चड्डा हो या अक्षय की फिल्म रक्षा बंधन. सभी फिल्में फ्लॉप हो रही थी. इसी बॉयकाट के बीच ब्रह्मास्त्र रिलीज होने वाली थी. इसे लेकर फिल्म निर्माताओं में डर भी था. क्योंकि फिल्म की बजट 400 करोड़ रुपए है. ऐसे में अगर फिल्म नहीं चलती है तो फिल्म को बहुत ही बड़ा नुकसान होने वाला है. इस फिल्म से हिन्दी फिल्मों का भविष्य तय होने की भी बात कही जा रही थी. ऐसे में फिल्म की शानदार ओपनिंग से इस फिल्म के निर्माता बहुत ही खुश होंगे.
क्या ये अच्छी फिल्म है?
ब्रह्मास्त्र की बात करें तो ये आज के समय में आधारित एक पौराणिक तरह की फिल्म है. हिन्दू धर्म में सबसे शक्तिशाली शस्त्र ब्रह्मास्त्र को माना जाता है. इसी शस्त्र को पाने और उसकी रक्षा पर आधारित यह फिल्म है. इस फिल्म में रणबीर शिवा के किरदार में हैं, जिन्हें पता नहीं कि वह भी एक शस्त्र है. ट्रेलर में बताया भी गया है कि वह एक अग्नि अस्त्र हैं.
अब बात फिल्म की करते हैं. फिल्म में रणबीर और आलिया की लव स्टोरी ज्यादा खींची हुई लगती है. ऐक्टिंग के मामले में आलिया बेहतरीन हैं. रणबीर ने भी अच्छा काम किया है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और शाहरुख खान भी हैं. सभी ने शानदार काम किया है. इस फिल्म की जो सबसे ज्यादा खास है वह है इस फिल्म का VFX. VFX देखकर लगता है कि किसी हॉलीवुड फिल्म के लेवल की फिल्म है. फिल्म की कमजोर पक्ष की बात करें तो स्क्रीन्प्लै फिल्म की कमजोर कड़ी है. डायलॉग भी कुछ खास नहीं है, कभी-कभी तो डायलॉग बचकाने लगते हैं. लेकिन इन गलतियों को छोड़ दे तो यह एक अच्छी फिल्म है और एक बार तो जरूर इस फिल्म को देखि जानी चाहिए. खासकर इसके VFX के लिए.
Recent Comments