टीएनपी डेस्क(TNP DESK): “क्या हर बुराई वाकई बुरी होती है और क्या हर अच्छाई वाकई अच्छी होती है” कुछ इसी के बारे में है हृतिक रौशन और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म विक्रम वेधा. फिल्म का जब से टीज़र आया था तभी से फिल्म ने शानदार बज़ क्रीऐट किया है. फैंस काफी उत्सुकता से फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे. आखिर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में हृतिक और सैफ का पॉवरपैक एक्शन सिक्वेन्स है.
बुरे और ज्यादा बुरे की कहानी
हृतिक का यूपी अकसेन्ट काफी ठीक लग रहा है. हृतिक के लुक के बारे में क्या बात की जाए. टीज़र के रिलीज होने के साथ ही हर तरफ उनके लुक की ही तारीफ हो रही है. ट्रेलर में उनके लुक के साथ-साथ एक्शन सीन की भी तारीफ होगी. इसके साथ ही सैफ अली खान की इन्टेन्स लुक भी काफी कमाल लग रही है. और वे एक पुलिस वाले के रोल में जांच रहे हैं. ट्रेलर की सबसे खास बात इसका बैकग्राउंड म्यूजिक है. म्यूजिक से ही देखने वाले को थ्रिल महसूस होता है. ट्रेलर को आवाज विजय राज ने दी है. उनकी आवाज जंचती है. ट्रेलर पर पहला ही लाइन है कि “हर कहानी के दो सिरे होते हैं – अच्छाई या बुराई. लेकिन हमारी ये सोच गलत है शायद”. इसी से पता चलता है कि फिल्म की कहानी अच्छे और बुरे के बीच नहीं बल्कि बुरे और ज्यादा बुरे के बीच है. कुल मिलाकर फिल्म का ट्रेलर बढ़िया है. अब 30 सितंबर को जब फिल्म रिलीज होगी तो पता चलेगा कि फिल्म कितनी बढ़िया है.
तमिल की विक्रम वेधा को टक्कर देना बड़ी चुनौती
इस फिल्म के लिए सबसे बड़ी चुनौती तमिल की विक्रम वेधा को टक्कर देने की होगी. जिसका ये फिल्म रीमेक है. तमिल की विक्रम वेधा सुपरहिट साबित हुई थी. उस फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने विक्रम और वेधा का किरदार निभाया था. फिल्म को क्रिटिक्स ने भी बेहद पसंद किया था. ऐसे में इस फिल्म को टक्कर दे पाना हृतिक और सैफ के लिए आसान नहीं होगा.
Recent Comments