टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पुलिस और मुजरिम की कहानी पर बहुत सारी फिल्में बनी हैं. मगर, कुछ फिल्में होती हैं जो दर्शकों के दिल और दिमाग पर ऐसे छा जाती हैं कि सालों बाद भी दर्शक इस फिल्म को ऐसे देखते हैं जैसे वो पहली बार देख रहे हो. फिल्म को देखने का जोश कभी कम नहीं होता. ऐसी ही एक फिल्म है विक्रम वेधा. विक्रम वेधा 2017 में रिलीज हुई एक तमिल फिल्म है. इस फिल्म का जादू ऐसा है कि इसका एक-एक सीन दर्शकों के दिमाग में छपा हुआ है. ऐसी फिल्म का रीमेक बनाना किसी के लिए आसान काम नहीं होता. क्योंकि कोई फिल्म अगर बेहतरीन होती है तो उससे ज्यादा बढ़िया करने की चुनौती होती है और रीमेक में अधिकतर एक्टर और डायरेक्टर इसमें फेल हो जाते हैं.

विक्रम वेधा का भी रीमेक बन रहा है और इसका टीज़र रिलीज किया जा चुका है. सैफ अली खान इस फिल्म में पुलिस वाले तो वहीं हृतिक रौशन मुजरिम के कैरेक्टर में हैं. आरिजनल फिल्म में ये दोनों किरदार आर. माधवन और विजय सेतुपत्ति ने निभाया था. दोनों ने ही जबरदस्त ऐक्टिंग की थी. यही चैलेंज सैफ अली खान और हृतिक रौशन के पास भी था. टीज़र के हिसाब से जानते है कि दोनों इसमें कितने सफल रहे.  

हृतिक के स्वैग से पावरफुल बना टीज़र

टीज़र के आधार पर सैफ अली खान इन्टेन्स पुलिसवाले के किरदार में जांच रहे हैं. मगर, जो इस टीज़र की सबसे खास बात है वो है हृतिक रौशन का किरदार और उनका लुक. कुर्ते और गॉगल में हृतिक स्क्रीन पर आग लगा रहे हैं. टीज़र में शानदार एक्शन सिक्वेन्स हगी. इसके साथ ही फिल्म के बैकग्राउंड स्कोर में बजता हुआ गाना “ना कोई भगवान, ना कोई शैतान” टीज़र को पूरा बांधे रखता है. 1 मिनट 46 सेकंड का ये टीज़र है. टीज़र से पता चलता है कि फिल्म यूपी बेस्ड है. हृतिक ने अपने बोलचाल पर भी काम किया है ताकी वो यूपी वाले लगे. इसके साथ ही टीज़र में एक डायलॉग है कि “अच्छे और बुरे के बीच तो फर्क करना आसान है लेकिन यहां तो दोनों ही बुरे हैं...” इससे समझा जा सकता है कि यह फिल्म ब्लैक एण्ड व्हाइट कैरेक्टर की जगह ग्रे कैरेक्टर के लोगों की कहानी है. हृतिक तीन सालों के बाद परदे पर वापसी कर रहे हैं तो उनके फैंस के लिए इससे बड़ा तोहफा तो कुछ होगा नहीं. वहीं अग्निपथ के बाद वो फिर से डार्क ग्रे कैरेक्टर में दिखाई दे रहे हैं.

टीज़र कैसा है

टीज़र देख कर फिल्म देखने की चाहत बढ़ती है. तमिल की विक्रम वेधा की ये फिल्म बराबरी कर पाती है कि नहीं ए तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही कहा जा सकता है. मगर, टीज़र देखकर लगता है कि औरिजिनल फिल्म को टक्कर देने की भरपूर कोशिश की गई है. इस फिल्म से ये भी लगता है कि दर्शक वापस से थिएटर की ओर रुख कर सकते हैं. फिल्म 30 सितंबर को रिलीज होने वाली है.