धनबाद (DHANBAD) : भगवान् इस परिवार पर मेहरवान थे, नहीं तो क्यों होता, यह सोचकर ही रोंगटे खड़े हो जाते है. तस्वीर में जो आप देख रहे हैं, यह कोई फिल्म के सेट की झलक नहीं है. बल्कि कोयलांचल की हकीकत है. उस परिवार के लिए तो रविवार की रात कयामत बनकर टूटने वाली थी, लेकिन संयोग अच्छा था कि जब धरती फटने का संकेत दे रही थी, तभी सभी जग गए और घर से निकल गए. दरअसल, धनबाद के जोगता में भू धंसान की घटना हुई है. इस घटना में पूरा घर जमींदोज हो गया है. 

धरती धंसने के पहले सचेत की  कि अब वह भार बर्दाश्त नहीं कर पा रही है, धंस रही है. धंसने  के पहले तेज आवाज हुई और उसके बाद ककड़ी की तरह जमीन फट गई. इस घटना से आसपास के कई घर भी प्रभावित हुए है. यह घटना रविवार की  सुबह 3:00 बजे के आसपास हुई है. घर में रखे राशन सहित अन्य सामान भी जमीन में समा गए. अब परिवार दाने-दाने को मोहताज है. इस बार लगातार बारिश तेज हो रही है. बारिश की वजह से अग्नि प्रभावित इलाके में भू धंसान की घटनाएं अधिक हो रही है. पुनर्वास नहीं होने की वजह से लोग जान जोखिम में डालकर भी खतरनाक इलाके में रह रहे है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो