टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है, जिससे पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. सीमा पर गोलीबारी हो रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि अगर पाकिस्तान एयर स्ट्राइक करता है तो बिहार और झारखंड में इसका कितना असर देखने को मिलेगा ? इसका आम लोगों को कितना नुकसान हो सकता है ? चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि पाकिस्तान बिहार या झारखंड पर हमला कर सकता है या नहीं.
पाकिस्तान के लिए यहां तक हवाई हमला करना बहुत मुश्किल है, क्योंकि भारतीय वायुसेना अलर्ट पर है. बिहार और झारखंड की सीमा पाकिस्तान से नहीं लगती है, लेकिन अगर युद्ध छिड़ता है तो इसका असर बिहार और झारखंड में दूसरे रूप में देखने को मिल सकता है.
भौगोलिक रूप से देखें तो झारखंड की सीमा पाकिस्तान से दूर है और बिहार की भी कोई सीमा पाकिस्तान से सीधे कनेक्ट नहीं है, जिसके कारण सीधे जमीनी या हवाई हमले की संभावना बेहद कम है. पाकिस्तान की सैन्य रणनीति मुख्य रूप से जम्मू कश्मीर, पाकिस्तान, गुजरात पर केंद्रित रह सकती है.
ये कहना गलत नहीं होगा कि परमाणु युद्ध का खतरा है. परमाणु हमला होता है तो ऐसी स्थिति में आंतरिक स्थिति प्रभावित हो सकती है, क्योंकि 2013 की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध से वैश्विक जलवायु परिवर्तन, फसल उत्पादन में कमी और खाद्यान्न संकट उत्पन्न हो सकता है. जिसका असर इन दोनों राज्यों की कृषि आधारित अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है.
जब युद्ध होगा तो उसके कारण ईंधन, खाद सामग्री और अन्य चीजों की भी आपूर्ति बाधित हो सकती है. अगर झारखंड की बात करें तो यहां खनन आधारित अर्थव्यवस्था है. वहीं बिहार कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को लेकर चलता है. ऐसे में निर्यात और आयात दोनों मैं रुकावट आएगी. जिससे साफ है कि यहां के लोगों पर इसका बोझ पड़ेगा.
युद्ध के दौरान कई चीज महंगी हो जाएगी यानी महंगाई बढ़ सकती है. इसका असर झारखंड और बिहार के ग्रामीण और शहरी इलाकों में भी देखने को मिलेगा. कई चीज जो दूसरे राज्यों से आती है, उसकी कीमत बढ़ जाएगी.
इसके अलावा देखें तो झारखंड और बिहार से बड़ी संख्या में मजदूर पलायन करते हैं. दूसरे राज्यों में जाकर काम करते हैं, लेकिन जब युद्ध शुरू होगा तो सभी अपने घर लौटेंगे. ऐसे में उसका लोड भी काफी पड़ेगा.
साफ तौर पर देखें तो झारखंड या बिहार में सीधे तौर पर हवाई हमले का खतरा बेहद कम है, क्योंकि शुरू में भी हमने बताया कि कोई सीमा पाकिस्तान से नहीं मिलती, लेकिन कई ऐसी चीज है जो आंतरिक सुरक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है.
रिपोर्ट-समीर
Recent Comments