टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देशभर में हर कोई माँ दुर्गा की भक्ति में लीन है. वहीं बॉलीवुड गलियारों में भी दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिल रही है. सभी सेलेब्स काफी उत्साह से इस त्योहार को मना रहे है. हर दिन किसी न किसी को पूजा अर्चना करते स्पॉट किया जा रहा है. मुंबई के बड़े बड़े पंडाल में आम लोगों के साथ- साथ सितारों की भी भीड़ लग रही है. इसी कड़ी में हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस काजोल देवगन को दुर्गा पंडाल में स्पॉट किया गया. इस दौरान काजल काफी खूबसूरत लुक में नजर आई. सोशल मीडिया पर उनके लुक की चर्चा तो है ही इसके साथ-साथ एक और चीज को लेकर काजल खबरों में आ गई है. दरअसल काजोल पूजा समारोह में अचानक गिर गई. जिसके बाद काजोल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वाइरल हो रहा है.
फोन चलाते-चलाते गिरी काजोल
इस वाइरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे काजोल अपने फोन में बिजी है. उनका पूरा ध्यान उनके फोन के तरफ है. काजोल फोन चलाते-चलाते चल रही थी. इस बीच उनका ध्यान सीढ़ियों पर नहीं था. और फिर क्या काजोल का पैर फिसल गया और वो गिरते-गिरते बची. काजोल के बेटे ने अपनी माँ को संभाला. इस दौरान उनका फोन भी नीचे गिर गया जिसे वो खुद उठाते नजर आई. इस वीडियो के वाइरल होने के बाद लोग अब इसपर अपना रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने लिखा कि ‘मैडम जरा संभाल कर’ अन्य ने लिखा ‘फोन पर नही रास्ते पर ध्यान दो’.
Recent Comments