टीएनपी डेस्क- बॉलीवुड ऐक्ट्रिस कंगना रनौत आए दिन सुर्खियों रहती हैं. अपनी बेबाक अंदाज के लिए वे जानी आती हैं. कंगना सोशल मीडिया पर भी काफी ऐक्टिव रहती है. इसी बीच कंगना ने अपने सोशल साइट X एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. कंगना ने ट्वीट कर बताया है कि कुछ OTT प्लेटफॉर्म उनके साथ काम करना नहीं चाहते हैं. इसमें जियो सिनेमा, नेटफ्लिक्स, और अमेजन प्राइम वीडियो है. अब आइए जानते हैं क्या है इसके पीछे की वजह ......

फैंस ने ट्वीट कर फिल्म बनाने का किया था अनुरोध 

दरअसल कंगना ने एक फैंस ने ट्वीट कर कंगना से बिलकिस बानो की कहानी पर फिल्म बनाने का अनुरोध किया. युवक ने ट्वीट कर लिखा , “प्रिय कंगना मैम, महिला सशक्तिकरण के लिए आपका जुनून बहुत उत्साहजनक है! क्या आप एक सशक्त फिल्म के साथ बिलकिस बानो की कहानी बताना चाहेंगे?  युवक ने लिखा कि इस कहानी के जरिए आप दिखा सकती हैं कि कैसे एक राज्य सरकार ने आतंकी संगठन के साथ मिलकर एक विशेष समुदाय पर कहर मचाया था. इसके परिणामस्वरूप एक महिला के साथ बलात्कार हुआ. परिवार के छह लोगों के साथ उनकी छोटी बेटी की मौत हो गई. आप दिखा सकते हैं कि कैसे बिलकिस ने भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी, जब जिम्मेदार लोगों को गैरकानूनी तरीके से रिहा कर दिया गया और एक बीमार समाज में माला पहनाई गई। और आज वह कैसे जीत गयी. क्या आप बिलकिस बानो, नारीवाद या कम से कम मानवता के लिए ऐसा करेंगे?”

कंगना ने ट्वीट कर फिल्म नहीं बना पाने की बताई वजह 

इसी मामले में अभिनेत्री और फिल्म निर्माता कंगना ने खुलासा किया कि वह लंबे समय से ऐसी फिल्म बनाना चाहती थीं और तीन साल से इस पर रिसर्च  और काम कर रही थीं. कंगना रनौत ने कहा कि किसी भी शीर्ष स्टूडियो और ओटीटी प्लेटफॉर्म से समर्थन की कमी के कारण वह फिल्म बनाने में असमर्थ हैं.  उन्होंने ट्वीट किया, "मैं इस कहानी पर फिल्म बनाना चाहती हूं, मेरे पास स्क्रिप्ट तैयार है, मैंने उस पर तीन साल तक रिसर्च किया और काम किया. लेकिन नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और अन्य स्टूडियो ने मुझे लिखा कि उनके पास स्पष्ट दिशानिर्देश हैं कि वे राजनीति से प्रेरित फ़िल्में नहीं करते हैं. कंगना ने  कहा, "जियोसिनेमा ने कहा कि हम कंगना के साथ काम नहीं करेंगे क्योंकि वह बीजेपी का समर्थन करती हैं और ज़ी विलय के दौर से गुजर रहा है. मेरे पास क्या विकल्प हैं?"