टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी की भूल भुलैया 2 के बाद अब कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर की हॉरर-कॉमेडी फिल्म फोन भूत रिलीज होने जा रही है. बता दें कि फिल्म फोन भूत का पोस्टर जारी करते हुए रितेश सिधवानी और फरान अख्तर के एक्सेल इंटरटेनमेंट ने आगामी फिल्म की रिलीज डेट का घोषण कर दिया है. फैंस तीनों कलाकारों को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए काफी उत्साहित है.
निर्माता फरहान अख्तर ने किया ट्वीट
तीनों कलाकारों ने फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म के सेट से कई तस्वीरें, वीडियों शेयर किया है. बता दें कि दर्शक के बीच यह फिल्म बहुत जल्द आने वाली है. फिल्म फोन भूत 7 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. और उसी दिन कंगना रनावत की फिल्म तेजस भी दर्शकों के बीच मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्हाल निर्माता फरहान अख्तर ने ट्वीट किया हैं कि फिल्म फोन भूत की दुनिया में आपका स्वागत है. 7 अक्टूबर 2022 को नजदीक के सिनेमाघरों में आ रहा है. बता दें कि निर्माता फरहान अख्तर और फिल्म के कलाकारों ने समान कैप्शन के साथ फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया है.
पोस्टर जारी कर फैंस को किया खुश
बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल से शादी करने के बाद कैटरीना कैफ ने कुछ दिनों तक बड़े पर्दे से दूरी बना ली थी. लेकिन इसी बीच 27 जून को सोशल मीडिया पर अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी है. 28 जून के दिन फैंस को कैटरीना कैफ के फिल्म की रिलीज का डेट पता चल जाएगा.बता दें कि फिल्म का पोस्टर को शेयर करते हुए. कैट ने लिखा हैं कि एक भयानक कॉमेडी इनकमिंग बन रहा है. फोन भूत इस फिल्म से कैटरीना कैफ फिर से बॉलीवुड में वापसी कर रही है. बता दें कि कटरीना कैफ के पास बहुत सारे फिल्में मौजूद है. फिलहाल फिल्म फोन भूत का रिलीज डेट हो चुका है.
Recent Comments