टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गुजरात की खुशी पटेल ने मिस इंडिया वर्ल्डवाइड 2022 सौंदर्य प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया है. शुक्रवार 24 जून 2022 की रात वाशिंगटन में हुई MISS INDIA WORLDWIDE 2022 प्रतियोगिता में उन्हें ताज पहनाया गया. प्रतियोगिता का आयोजन 3 साल के लंबे अंतराल के बाद किया गया है. अंतिम आयोजन सितंबर 2019 में मुंबई के लीला होटल में किया गया था.

 

चैरिटी और तीसरी दुनिया के देशों की करेंगी मदद

बता दें कि मिस इंडिया वलर्डवाइड विदेश में सबसे लंबे समय तक चलने वाली भारतीय प्रतियोगिता है. खुशी पटेल मूल रूप से गुजरात की रहने वाली है. यूके में बायोमेडिकल साइंस में मेजर और साइकोलॉजी में माइनर की पढ़ाई कर रही है. वह एक मॉडल कपड़े की दुकान का भी मालिक भी है. खुशी पटेल ने कहा है कि वह मिस इंडिया वलर्डवाइड 2022 प्रतियोगिता जीतकर बेहद खुश भी है. लेकिन आने वाले वर्षों में वह कई चैरिटी कार्यक्रम करके और तीसरी दुनिया (गरीब देश) के देशों की मदद करने की तैयारी कर रही है.  

ये रहीं रनर अप

इंडिया फेस्टिवल कमेटी के दूवारा गुयाना की रोशनी रजाक को मिस टीन इंडिया वलर्डवाइड 2022 घोषित किया गया है. आईएफसी के अनुसार अमेरिका की नव्या पेंगोल प्रथम उपविजेता रहीं जब्कि सूरीनाम की चिक्विता मलाहा दितीय उपविजेता रहीं.  आईएफसी पिछले 29 साल से प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है.  मिस इंडिया वलर्डवाइड प्रतियोगिता में अमेरिका की वैदेही डोंगरे को रनरअप और श्रुतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है. बता दें कि मिस इंडिया वलर्डवाइड 2022 में भाग ले रही 12 शीर्ष प्रतियोगिता विश्व स्तर पर विभिन्न अन्य प्रतियोगिता की विजेता थी. इंडिया फेस्टिवल कमेटी की अध्यक्ष धर्मात्मा सरन का कहना हैं कि महामारी ने हमारे सोचने और जीने को बदल दिया है.