टीएनपी डेस्क (TNP DESK): फिल्ममेकर करण जौहर ने बीते दिन फिल्म जुग जुग जियो की टीम को एक शानदार पार्टी दी. इस पार्टी में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर, अनिल कपूर और मनीष पॉल समेत फिल्म की पूरी टीम शामिल हुई. इस दौरान अभिनेत्री कियारा आडवाणी का अंदाज सबसे जुदा था. इस सक्सेस पार्टी में जहां नीतू कपूर ब्लैक ऑउटफिट में नजर आई, तो वहीं कियारा आडवाणी ने व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस के साथ पेस्टल ग्रीन कलर का ओवर साइज ब्लेजर पहना था. इसके साथ ही उन्होंने न्यूड ग्लोइंग मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया. इस दौरान कियारा काफी ग्लैमरस दिखाई दी.उनके फैंस काफी क्रेज़ी दिख रहे हैं. अलग-अलग कमेंट्स कर रहे हैं.
इस पार्टी में फिल्म के सभी अहम किरदारों ने खूब मस्ती की और जमकर धमाल मचाया. सोशल मीडिया पर इस सक्सेस पार्टी की तस्वीरें वायरल हो रही है. इन तस्वीरों में बॉलीवुड सितारे एक छत के नीचे पोज देते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि राज मेहता के निर्देशन में बनी रोमांटिक-कॉमेडी-पारिवारिक फिल्म जुग जुग जियो इसी साल 24 जून को रिलीज हुई थी.
Recent Comments