टीएनपी डेस्क(TNP DESK):एक बार जब कोई फिल्म हिट हो जाती है, डायरेक्टर उस फिल्म का सिक्वल बनाते है, क्योंकि उनकी हिट फिल्म के किरदार दर्शकों के दिल में जगह बना चुके होते हैं, लोग अपने पसंदीदा किरदारों को हर बार कुछ नया करते देखना चाहते है, जिसके लिए डायरेक्टर और प्रोडयूसर प्रेंचाइची फिल्मे बनाते है. ठीक ऐसा ही डॉन फिल्म को लेकर हुआ. अमिताभ बच्चन की 1978 में आई फिल्म डॉन को लोगों ने काफी पसंद किया, जिसको देखते हुए शाहरुख डॉन मूवी को फिर से अपने अंदाज में लेकर सामने आये, इस फिल्म को भी लोगों ने काफी पसंद किया, इस फिल्म में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा शाहरुख खान के ओपोटिज थी.
डॉन 3 में रणवीर और कियारा आडवाणी पहली बार एक साथ बड़े स्क्रिन पर
वहीं इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया, जिसके बाद फिर 2011 में शाहरुख खान इसका सिक्वल लेकर सिनेमाघरों में आयें, इस फिल्म को भी लोगों का भरपूर प्यार मिला, वहीं अब डॉन 3 फिल्म आनेवाली है, जिसमे शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह नजर आनेवाले है, जिसमे उनकी हिरोईन कियारा आडवाणी लीड रोल में रहेंगी. वहीं डॉन 3 में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की पहली बार बड़े स्क्रिन पर जोड़ी बनने जा रही है, जिसको लेकर लोग कियारा को बधाईयां दे रहे हैं, वहीं इस जोड़ी को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साईटेड हैं.
दोनों की फ्रेश पेयरिंग को देखने के लिए लोग अभी ही इंतजार कर रहे ह
पहली बार दोनों की फ्रेश पेयरिंग को देखने के लिए लोग अब से ही इंतजार कर रहे है, दर्शकों की उत्सुकता को देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है, कि ये फिल्म कितनी बड़ी हिट होगी.डॉन 3 एक एक्शन मूवी है, वहीं इस फिल्म में जब कियारा के ग्लेमर का जब तड़का लगेगा, तो इसको देखना काफी दिसचस्प होगा.वहीं कियारा के फैंस का कहना है कि कियारा इस फिल्म में अपने को ऑल राउंडर साबित करेंगी,और लोगों का दिल जीत लेंगी.
ये फिल्म 2025 तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी
वहीं जब से डॉन 3 फिल्म को लेकर ये अपडेट सामने आया है, लोग इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हो गये है. वहीं कियारा की एंट्री को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुकी है.वहीं सूत्रों की माने, तो फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने कियारा को फिल्म के लिए कास्ट किया है, इससे पहले कियारा को लोगों ने रोमांटिक और कॉमेडी फिल्मों में अदाकारी करते देखा है, लेकिन इस फिल्म में कियारा का एक अलग और अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा.ये फिल्म 2025 तक सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
Recent Comments