टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं. पीएम मोदी को देश-विदेश के तमाम नेता बधाई दे रहे हैं. वहीं, इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी प्रधानमंत्री को बधाई दी है. आइये जानते हैं कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर किस-किस सेलिब्रिटी ने उन्हें विश किया. 

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan)

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने कुछ अलग अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी को विश किया है. उन्होंने लिखा ‘हमारे देश और उसके लोगों के कल्याण के लिए आपका समर्पण बहुत ही सराहनीय है. आपके पास अपने सभी लक्ष्यों को प्राप्त करने की शक्ति और स्वास्थ्य हो. एक दिन की छुट्टी लें और अपने जन्मदिन का आनंद लें, सर. जन्मदिन की शुभकामनाएं’.

अजय देवगन (Ajay Devgn)

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा ‘जन्मदिन की शुभकामनाये माननीय प्रधानमंत्री जी. आपका नेतृत्व मुझे प्रेरित करता है. आपके अच्छे स्वास्थ्य और आने वाले वर्ष के लिए शुभकामनाएं सर.’

अनुपम खेर (Anupam Kher)

आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी. आज आपसे मिलकर मन अत्यंत प्रसन्न हुआ. आप देशवासियों के लिए दिन रात जो मेहनत कर रहें है, वो प्रेरणात्मक है! जिस श्रद्धा के साथ आपने मेरी मां द्वारा आपकी रक्षा के लिए भेजी रुद्राक्ष की माला स्वीकार की वो हम हमेशा याद रखेंगे. जय हो। जय हिंद!

शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan)

हमारे प्रिय माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके अच्छे स्वास्थ्य, शांति और खुशी के लिए प्रार्थना करता हूं! अद्भुत नेतृत्व और प्रेरणा के लिए धन्यवाद!

सनी देओल (Sunny Deol)

रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh)

हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई. ईश्वर आपको उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु प्रदान करें सर.

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan)

हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को बधाई.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

आपकी दृष्टि, आपकी गर्मजोशी, और काम करने की आपकी क्षमता मुझे बहुत प्रेरणा देती हैं. जन्मदिन की शुभकामनाएं नरेंद्र मोदी जी. आपके स्वास्थ्य, खुशी और आने वाले वर्ष के गौरवशाली होने की कामना करता हूं.