टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी और बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. ललित मोदी ने गुरुवार को एक ट्वीट कर सब को चौंका दिया. उन्होंने कहा कि सुष्मिता उनकी बेटर हाफ हैं. बेटर हाफ कहकर उन्होंने सुष्मिता को पत्नी का दर्जा दिया. इस बात को लेकर जब सोशल मीडिया पर बवाल शुरू हुआ तो उन्होंने फिर से एक ट्वीट किया. उस ट्वीट में उन्होंने कहा कि स्पष्ट कर दूं कि शादी नहीं हुई है, एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. शादी भी जल्द होगी.  लेकिन इन सब के बाद कहीं ऐसा तो नहीं कि मालदीव में छुट्टियां बिताने के बाद कुछ ऐसा हुआ कि ललित मोदी को ट्वीट कर अपने रिश्ते को ऑफिसियल करना पड़ा. 

ललित मोदी ने 14 जुलाई को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपनी और सुष्मिता की तस्वीरें शेयर कर रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. वे दोनों एक दूसरे को लम्बे  समय से जानते हैं. कई बार दोनों को साथ देखा गया था. सुष्मिता सेन का नाम इससे पहले भी कई लोगों के साथ जुड़ चुका है लेकिन एक्ट्रेस ने अभी तक शादी नहीं की है. 1994 में सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का ताज जीता था. उसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. सुष्मिता सेन वंडर वुमेन के नाम से जानी जाती हैं. सुष्मिता दो बेटियों की मां हैं. उन्होंने दोनों बच्चियों को गोद लिया है. अभी कुछ समय पहले ही सुष्मिता रोहमन शॉल संग रिलेशनशिप में थीं. लेकिन हाल ही में सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का ब्रेकअप हो गया था. 

सुष्मिता ने रोहमन शॉल से ब्रेकअप की जानकारी सोशल मीडिया पर खुद दी थी. रोहमन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए, सुष्मिता ने लिखा था  “हमने दोस्त के रूप में शुरुआत की, हम दोस्त बने रहें. रिश्ता बहुत पुराना था प्यार बाकी है. #nomorespeculations #cherishedmemories #friendship #duggadugga  

कौन हैं ललित मोदी 

ललित मोदी जाने माने बिजनेसमैन हैं. ललित मोदी ने पहले मीनल मोदी के साथ लव मैरिज की थी लेकिन 2018 में मीनल मोदी की मौत हो गई थी. उनके दो बच्चे हैं. मोदी इंडियन प्रीमियर लीग के संस्थापक, पहले अध्यक्ष और आयुक्त थे.  ललित मोदी ने ही आईपीएल की शुरुआत की थी. वे 2008 से 2010 तक आईपीएल के कमिश्नर रहे. 2010 में मोदी पर आईपीएल में करप्शन का आरोप लगा.  मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगने के बाद 2010 में वह देश छोड़कर भाग गए थे. जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें भगोड़ा घोषित कर दिया था.

अब जब ललित मोदी सुष्मिता को डेट कर रहे हैं तो इसको लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. ललित मोदी के बदलते ट्ववीट के कई मायने निकाले जा रहे हैं. आमतौर पर फ़िल्मी दुनिया में रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं. अब ऐसे में सुष्मिता सेन और ललित मोदी का रिश्ता कहां तक पहुंचता है ये तो समय ही बताएगा.