टीएनपी डेस्क(TNP DESK):अपने पिता रामविलास पासवान के निधन के बाद चिराग पासवान एक ऐसे नेता बनकर उभरे जिसकी कल्पना शायद ही कोई कर सकता था.चिराग पासवान बड़े ही कद्वावर दलित नेता रामविलास पासवान के बेटे हैं .लोजपा आर के अध्यक्ष चिराग पासवान आज केंद्र में मंत्री बन चुके हैं. आज पीएम नरेंद्र मोदी तक उनकी काफी ज्यादा महत्व देते हैं इसके पीछे एक बड़ी वजह चिराग पासवान का व्यक्तित्व है, जो लोगों को काफी ज्यादा प्रभावित करता है.चिराग पासवान काफी नापतोल कर बोलते हैं, तो वहीं जिस तरह से उनका किसी को जवाब देने का ढंग है वह कभी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग नहीं करते हैं,चाहे वह विरोधी हो या कोई विपक्षी नेता चिराह पासवान काफी मर्यादा और संयम तारीके से उसको जवाब देते हैं.
इस तरह चिराग पासवान ने सीखी राजनीति की बारिकियां
चिराग पासवान हैंडसम और स्मार्ट युवा नेता हैं, जिनपर शायद ही किसी लड़की का दिल ना आया हो. आज भी चिराग पासवान बैचलर हैं, जब भी शादी की बात की जाती है तो शर्मा जाते है.आपको बताये कि चिराग पासवान ने राजनीति में कदम रखने से पहले फिल्मी दुनिया में भी करियर बनाने के लिए हाथ आजमा चुके है.जहां उन्होने बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत के साथ एक फिल्म की थी.जो काफी फ्लॉप रही, तभी चिराग पासवान समझ गए कि वह इस चीज के लिए नहीं बने है, और वहां से निकल गये. और फिर चिराग पासवान ने राजनीति में आने का फैसला किया, और अपने पिता से ही राजनीति की बारिकियां सिखना शुरु किया, और राजनिति में हिट हो गये.आज चिराग पासवान के आगे बड़े-बड़े नेता आकार झुकते हैं इसके पीछे उनका व्यक्तित्व ही है.
शादी के सवाल से बचते नजर आते है चिराग पासवान
चिराग पासवान अपने परिवार को लेकर काफी ज्यादा गंभीर हैं. वह जब भी अपने पिता रामविलास पासवान के बारे में बात करते है, तो रोने लग जाते है, तो वहीं मां के सामने भावुक भी होते देखे जाते है, चिराग पासवान अपनी मां को सबसे पहली प्राथमिकता देते है, जो उनको एक अच्छा बेटा बनाता है,लेकिन जब भी शादी की बात आती है तो चिराग पासवान शर्म से लाल हो जाते है, और पूरी जिम्मेदारी अपने परिवार पर डालकर बचते नजर आते है.
कंगना रनौत और चिराग पासवान की दोस्ती काफी अच्छी है
आपको बताये कि जब से कंगना रनौत सांसद बनी हैं और संसद भवन में उनकी एंट्री हुई है तब से सांसद चिराग पासवान और कंगना रनौत की दोस्ती काफी चर्चे हो रहे हैं. इसके पीछे बड़ी वजह दोस्ती बताई जा रही है.दोनों की दोस्ती काफी अच्छी है और पुरानी भी मानी जाती है. चिराग पासवान का मनाना है कि जब उन्होने फिल्मी दुनिया में जब कदम रखा था तो एक फिल्म के बाद उनका कैरियर आगे नहीं चल पाया, लेकिन सबसे अच्छी चीज उनके साथ ये हुई कि कंगना रनौत से उनकी दोस्ती हो गई.
आज राजनीति की दुनिया में चिराग की चलती है
मोदी सरकार 3.0 बनने के बाद जब पहली बार सभी सांसद संसद भवन पहुंचे तो चिराग पासवान और कंगना रनौत भी पहुंचे, चिराग पासवान ने जैसे ही कंगना रनौत को देखा आवाज लगाकर बुलाने लगे.किसी से जल्दी बात तक नहीं करनेवाले चिराग पासवान का ये रुप लोगों ने पहली बार देखा, तो सभी के मन में दोनों के बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा होने का शक हुआ,चिराग पासवान ने कंगना रनौत को जिस तरह से रोककर उनको बुलाया और गले मिलकर उनसे बात की. उनको देखकर मीडिया में कई तरह के सवाल उठे लगे दोनों के बीच कुछ चल तो नहीं रहा, लेकिन चिराग पासवान हमेशा इस चीज से बचे हुए नजर आए. वही कंगना रनौत ने भी इस पर खुलकर कभी कुछ नहीं कहा.
Recent Comments