टीएनपी डेस्क (TNP DESK): अपनी हॉट अदा से सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी रहने वाली फिल्म अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं. इन तस्वीरों में मलाइका व्हाइट कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं.इसके साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप किया है. अपने बालों का जूड़ा बना कर अपने लुक को कम्प्लीट को नया रूप दिया है.
इन फोटो में मलाइका काफी ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही हैं. प्रशंसकों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है.सोशल मीडिया पर मालाइका की ये तस्वीरें छाई हुई हैं. एक यूजर ने मलाइका की इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- ‘गॉर्जियस’! वहीं कई अन्य यूजर्स ने आग वाली इमोजी बनाकर मलाइका की इन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दी है. फैंस के अलावा सेलेब्स भी मलाइका की इन तस्वीरों की तारीफ कर रहे हैं.
मलाइका अक्सर अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.वह अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं और अक्सर उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आती हैं.वे नियमित रूप से सोशल मीडिया पर अपने लेटेस्ट फोटो लगाती रहती हैं.
Recent Comments