टीएनपी डेस्क(TNP DESK):वैसे तो सालों भर कई फिल्में और बेवसीरीज रिलीज होती रहती है, लेकिन कुछ गिनी चुनी फिल्में और बेवसीरीज ही लोगों को पसंद आती है, या फिर लोगों के जेहम में अमीट छाप छोड़ पाती है,इन बेवसीरीज के लिस्ट में मिर्जापुर का नाम भी शुमार है, जिसको लोगों ने खूब प्यार दिया, तो वहीं बदले में मिर्जापुर की पूरी कास्ट ने लोगों को एंटरटेंन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, और इसमे काम करनेवाले एक एक कलाकर ने अपनी दमदार और नेचुरल एक्टिंग से सभी किरदारों को लोगों के दिलों में बसा दिया.

दर्शकों का इंतजार हुआ खत्म

इसी का नतीजा था कि मिर्जापुर की दुसरी सीरीज को भी रिलीज किया गया, इसको भी लोगों ने खूब पसंद किया, और दिल खोलकर प्यार लुटाया, जिससे ये सुपर डुपर हिट हो गई, वहीं अब लोगों को मिर्जापुर के तीसरे सीजन के इंतजार में बैठे है, वहीं मिर्जापुर के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है, क्योंकि मिर्जापुर के इंतजार में बैठे दर्शकों का इंतजार खत्म होनेवाला है.इस बेवसीरीज में पंकज त्रिपाठी ने कालीन भैया का दमदार रोल निभाया था, जिसकी याद लोगों को आती रहती है.अब लोगों के लिए प्राइम वीडियो ने बड़ी खुशखबरी दी है, और मिर्जापुर की पहली झलक लोगों के सामने दिखाई है.

कालीन भैया ने पूछा भूल तो नहीं गये हमें?

आपको बताये कि 19 मार्च को मुंबई में प्राइम वीडियो की ओर से #Are you ready इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमे मिर्जापुर की पहली झलक लोगों को दिखाई गई.इस दौरान 70 फिल्मों और बेवसीरीज का ऐलान किया गया जिसमे मिर्जापुर 3 भी एक था.वहीं मिर्जापुर के झलक में आप देखेंगे की वीडियो में कालीन भैया के किरदार में पंकज त्रिपाठी एक शांत जगह पर खड़े कुछ सोचते दिख रहे है, और कह रहे है कि भूल तो नहीं गये हमें, वहीं गुड्डू भैया और कालीन भैया की पत्नी एक दुसरे का हाथ थामे दिख रहे है.वहीं इसमे श्वेता त्रिपाठी, विजय वर्मा, ईशा तलवार के साथ श्वेता त्रिपाठी की झलक भी दिख रही है.वहीं कुछ सेंकेड की वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि मिर्जापुर का तीसरा सीजन बहुत ही पेंचीदा और दिमाग को घुमानेवाला होगा, और लोगों को सीरीज की दमदार कहानी लोगों को काफी पसंद आयेगी.