टीएनपीडेस्क(TNPDESK): खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 की शुरुआत हो चुकी है. शुरुवात में ही मसालेदार एपिसोड देखने को मिला. जहां आसिम रियाज को दूसरे एपिसोड में ही शो से बाहर कर दिया गया है. बता दें कि अभिषेक कुमार के साथ लड़ाई के दौरान इस बीच आसिम ने रोहित शेट्टी के साथ बदतमीजी की थी जिसके बाद इसी अकड़ के वजह से आसिम को शो से बाहर कर दिया गया.
6 महीने में बदलता हूं चार बार गाड़ियां
इतना ही नही आसिम ने दूसरे कॉन्टेस्ट्स पर निशाना साधते हुए हैसियत पर बात की है, असीम बोलते हैं कि मेरे पास इतना पैसा है कि कोई सोच तक नहीं सकता. मैं 6 महीने में अपनी चार बार गाड़ियां बदलता हूं. शो में पैसे के लिए नहीं आया, अपने फैंस के लिए आया हूं. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि इस शो की मेरे वजह से चर्चा हो रही है, क्योंकि मैं बिग बॉस के चार साल बाद यह शो कर रहा हूं. मेरे आने के बाद ही शो की चर्चा हुई.
कितना पैसा है बैंक डिटेल दिखाओ
शो में आसिम के व्यवहार के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं इस पर कुशाल टंडन ने अपने ट्वीट में लिखते हुए कहा कि काश आसिम ने उनके सामने अकड़ दिखाई होती, उसे सच में मदद की जरूरत है. कुशल अपने ट्वीट में लिखते हैं कि असीम ने कहा कि वह 6 महीने में एक गाड़ी खरीदता है. शोहरत क्या, शोहरत भाई बिग बॉस? वह किसका दिखावा कर रहा है सेकंड हैंड कार, कितना पैसा है बैंक डिटेल तो दिखाओ कुशाल ने अपने ट्विटर पर यह भी लिखा कि रोहित शेट्टी सर को सलाम है उन्होंने इस बकवास को झेला.
कंटेस्टेंट ने आसिम को किया बुली
वह इस पर शिल्पा शिंदे का रिएक्शन सामने आया उन्होंने कहा कि कंटेस्टेंट ने आसिम को बुली किया जिसकी वजह से उसने रिएक्ट किया है. शिल्पा ने कहा कि बंदा एक तरफ और बाकी झुंड एक तरफ उसे भड़काया गया क्योंकि उसका नेचर सभी को पता हैं.
Recent Comments