धनबाद(DHANBAD): धनबाद से सटे रानीगंज की महावीर कोलियरी के हादसे पर बनी फिल्म मिशन रानीगंज, द ग्रेट भारत रेस्क्यू आज यानी शुक्रवार से बड़े पर्दे पर दिखने लगेगी. यह फिल्म आईएसएम के पूर्ववर्ती छात्र व ई सी एल तथा बीसीसीएल के पूर्व अधिकारी रहे जसवंत सिंह गिल के साहसिक प्रयास और कोयला उद्योग की दुश्वारियां पर आधारित है. अक्षय कुमार इस फिल्म में लीड रोल कर रहे हैं .
सच्ची घटना पर आधारित है फिल्म की कहानी
अक्षय कुमार अभी हाल ही में IIT ISM के छात्रों से वीडियो कॉल पर लंदन से रूबरू हुए थे. कहा था कि उन्हें फक्र है कि सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में काम करने का उन्हें मौका मिला है. जसवंत सिंह गिल आईएसएम के छात्र थे. महावीर कोलियरी में जब 65 मजदूर खदान में फंस गए थे और कोई तकनीक काम नहीं आ रही थी. तब उन्होंने देसी तकनीक अपनाया और सभी मजदूरों को खदान से बाहर निकलने में सफल रहे. उन्होंने एक आदमी की लंबाई के बराबर लोहे का कैप्सूल बनाया और एक-एक कर सभी मजदूरों को बाहर निकाल. इस रेस्क्यू ऑपरेशन की देस नहीं बल्कि विदेश में खूब चर्चा हुई . बाद में उनका स्थानांतरण बीसीसीएल में हो गया था. लेकिन रिटायरमेंट के बाद वह चंडीगढ़ चले गए. फिलहाल अभी वह इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी कृति आज भी लोग गर्व से याद करते हैं. उनकी इसी उपलब्धि पर फिल्म रानीगंज मिशन बनी है. वैसे कोयलांचल बॉलीवुड के चॉइस लिस्ट में रहा है. पहले भी यहां कई फिल्म की शूटिंग हो चुकी है. अमिताभ बच्चन हो या शशि कपूर हो, देवानंद ही क्यों ना हो, सब धनबाद कोयलांचल में फिल्म की शूटिंग की है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
Recent Comments