टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मोरक्का की रहने वाली कनाडाई डांसर, अभिनेत्री और मॉडल नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही है. खबर है कि ईडी ने पहले ही चार्जशीट दायर कर दी है. चलिये आपको पूरी जानकारी देते हैं. नोरा ने  हिंदी, तेलुगु, मलयालम और तमिल भाषा की फिल्मों में भी काम किया है.

मामला ठगी से जुड़ा है. इसमें ठग सुकेश भी आरोपी है. 200 करोड़ का मनी लॉन्ड्रिंग मामला है. अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को भी आरोपी बनाया गया है. अब नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ शुरू की है. यह पहली बार है जब दिल्ली पुलिस नोरा फतेही से पूछताछ कर रही है. इससे पहले ईडी 3 बार नोरा से पूछताछ कर चुकी है. दिल्ली पुलिस ने नोरा फतेही से 6 घंटों तक पूछताछ की.  

गिफ्ट में मिली महंगी कार  

इससे पहले ही नोरा फतेही ने सुकेश से गिफ्ट के तौर पर कार मिलने की बात कबूल की थी. ईडी की पूछताछ में आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा और जैकलीन को कार सहित महंगे गिफ्ट देने का खुलासा किया था. 14 अक्टूबर 2021 को नोरा और सुकेश को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की गई थी. इसमें नोरा ने 1 करोड़ की महंगी कार गिफ्ट में मिलने की बात कबूल की थी.

जैकलीन से 12 सितंबर को होगी पूछताछ

नोरा के बाद दिल्ली पुलिस जैकलीन से भी पूछताछ करेगी. दिल्ली पुलिस ने 12 सितंबर को जैकलीन को पूछताछ के लिए बुलाया है. इस मामले में सबसे पहले सुकेश और उसकी पत्नी के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया था. इसके बाद ईडी ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी. सुकेश और सुकी पत्नी पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की.