TNP DESK:-साउथ के जाने माने ऐक्टर नागा चैतन्य ने सामंथा प्रभु से तलाक के 3 साल के बाद साउथ की एक्ट्रेस शोभिता धूलिपला से आज सगाई की है. सगाई की  तस्वीर नागा चैतन्य के पिता नागार्जुन ने अपने सोशल मीडिया के X  हैंडल पर साझा कर  जोड़े को आशीर्वाद दिया है.

2 साल से कर रहे थे डेट

नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपला की डेटिंग की खबरे मीडिया में कई सालों से आ रही थी . लेकिन कभी भी दोनों  ने अपने  रिश्ते को  पब्लिक में नहीं  कबूला.  ये दोनों कपल अपने रिश्ते को लेकर हमेंशा चुप्पी  साधे रहते थे. इन सभी खबरों ने तब तूल पकड़ ली जब शोभिता नागा के हैदराबाद वाले घर में नजर आई. दरअसल शोभित उन दिनों अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए हैदराबाद में थी. इसके साथ ही उन्होंने नागा के परिवार से भी मुलाकात की और शोभिता ने अपना  बर्थ डे नागा और उनके दोस्तों के साथ मनाया.

नागार्जुन ने साझा की तस्वीरे

अक्किनेनी नागार्जुन ने अपने बेटे की तस्वीरे साझा करते हुए ,नए जोड़े  को आशीर्वाद और प्यार दिया इसके साथ उन्होंने ने पने पोस्ट में लिखा है “हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धुलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई!!”

इसके साथ आगे ऐक्टर ने लिखा “हम उसे अपने परिवार में ं स्वागत करते हुए बहुत खुश हैं।

खुशहाल जोड़े को बधाई!

उन्हें जीवन भर प्यार और खुशी की कामना करता हूँ। 💐

भगवान भला करे!"❤️

8.8.8

अनंत प्रेम की शुरुआत❤️

पहले सामंथा से हुई थी शादी

आपको बता दे की  नागा चैतन्य ने पहली शादी साल 2017 के कई सालों के रिलेशनशीप में रहने के बाद हिन्दू और क्रिश्चन रीति रिवाज से हुई थी. लेकिन साल 2021 में इस कपल ने अचानक तलाक की घोषणा करके सबको चौंका दिया था.